समाजवादी पार्टी सांसद राम गोपाल यादव ने NDA की ओर से महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि “देश में कुछ पद ऐसे हैं, चाहे वह राष्ट्रपति हों, उपराष्ट्रपति हों, लोकसभा अध्यक्ष हों, इन पर आम सहमति होना बेहतर है. अभी हमारे पास ज़्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन हमारा मानना है कि दक्षिण भारत के लोग काबिल और अच्छे होते हैं.”
वहीं चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर उन्होंने कहा कि “बचने की कोशिश में वे इधर-उधर बातें करते हैं, दुनिया जानती है कि चुनाव आयोग की सूची में कई गड़बड़ियां हैं.”
इसे भी पढ़ें : BJP में शामिल होंगी पूजा पाल! निष्कासन के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म, पार्टी में मिल सकता है अहम पद
बता दें कि महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन NDA की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनाए गए हैं. रविवार को हुई भाजपा संसदीय दल की बैठक में उनके नाम पर सहमति बनी. जेपी नड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राधाकृष्णन के नाम का ऐलान किया था. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेता मौजूद थे.
राधाकृष्णन 21 अगस्त को नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान NDA शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी शामिल होंगे. उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 9 सितंबर को वोटिंग होगी. उसी दिन काउंटिंग भी होगी. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त है. 25 अगस्त तक उम्मीदवारी वापस ली जा सकती है. दरअसल, जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई की रात अचानक उपराष्ट्रपति के पद से इस्तीफा दे दिया था. 74 साल के धनखड़ का कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें