लखनऊ. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद प्रोफेसर राम गोपाल यादव का बयान हाल ही में चर्चा का विषय बना है. उन्होंने राज्यसभा में अपने भाषण के दौरान इंस्टाग्राम रील्स और सोशल मीडिया पर चल रहे अश्लील कंटेंट को लेकर चिंता जताई है.

राम गोपाल यादव ने मंगलवार को राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान इंस्टाग्राम रील्स का मुद्दा उठाया. जहां रील्स बनाने वालों पर अपना आक्रोश दिखाते हुए प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने कहा कि लोग ऐसे कपड़े पहनते हैं कि आंखें नीची हो जाती हैं. राम गोपाल यादव ने आज कल के समय में लगातार रूप से सोशल मीडिया पर अजीबोगरीब रील बनाने वालों लेकर कहा कि किसी भी समाज में अगर नग्नता और शराबखोरी बढ़ जाती है तो कई सभ्यताएं नष्ट हो जाती हैं.

इसे भी पढ़ें – रात में बार में महिला के साथ… वायरल Video में पीड़िता ने कहा- मेरा रेट पूछा… मुझे धमकाया और…

प्रोफेसर यादव ने सरकार से इसे रोकने के लिए कदम उठाने की मांग की और जनसंघ काल से भारतीय सभ्यता और संस्कृति की रक्षा के नारे की भी याद दिलाई. इसके साथ ही प्रफोसर राम गोपाल यादव ने कहा कि हमारे समय में छठी क्लास से अंग्रेजी पढ़ाई जाती थी. जब बच्चा थोड़ा सीख जाता था तो उसे कहा जाता था चरित्र चला गया सब कुछ चला गया. राम गोपाल यादव ने कहा कि आज स्थिति यह है कि कुछ प्लेटफॉर्म अश्लीलता को बढ़ावा दे रहे हैं.

इसे भी पढ़ें – पति के 3 दोस्तों ने किया Unnatural Sex, महिला ने बताई आपबीती, कहा- मुझे दवा खिलाकर किया बेहोश, फिर…

उन्होंने कहा कि मैं खासकर इंस्टाग्राम रील्स का नाम लेना चाहूंगा. अनुमान के मुताबिक हमारे युवा हर दिन औसतन तीन घंटे इंस्टाग्राम पर रील्स देखने, अश्लील सीरियल और अश्लील कार्यक्रम देखने में बिता रहे हैं. आज कल लगातार बढ़ रहे फोन के उपयोग पर बोलते हुए गोपाल यादव ने कहा कि एक साथ बैठकर खाना खाने से परिवार में जो प्यार पनपता है, वह आज नहीं रहा. लोग एक साथ बैठते हैं लेकिन अपने फोन में व्यस्त रहते हैं.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक