मैनपुरी. समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव अपने बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं. बताया जा रहा है कि उन्होंने मीडिया के सामने सीजेआई को लेकर बयान दिया है. हालांकि रामगोपाल ने इस बात को खारिज कर दिया है. उन्होंने इस संबंध में X पर पोस्ट करते हुए इस बात का खंडन किया है.

उन्होंने लिखा है कि- आज करहल विधानसभा के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी तेजप्रताप सिंह का नामांकन था. मैं भी मैनपुरी में था. सैकड़ों इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लोग थे. अधिकतर करहल, मिल्कीपुर और बहराइच के बारे में प्रश्न पूछ रहे थे.’

सीजेआई और न्यायपालिका से संबंधित कोई प्रश्न नहीं पूछा गया- रामगोपाल

उन्होंने आगे लिखा कि ‘बहराइच के बारे कुछ लोगों की इर्रेलेवेंट बात को लेकर मैंने जो उत्तर दिया कुछ शरारती लोगों ने मेरे उस उत्तर पर एक काल्पनिक प्रश्न जेनेरेट करके सुपर इम्पोज जिसमें सीजेआई का नाम डाल दिया. जबकि सीजेआई और न्यायपालिका से संबंधित न कोई प्रश्न पूछा गया और न मैंने इस संबंध में कुछ कहा है. मैं डीएम और एसएसपी मैनपुरी से इस फर्ज़ीवाड़े की जांच की मांग करता हूं.’