पढ़िए अयोध्या में बोले PM मोदी के भाषण की बड़ी बातें…
- आज हमारे राम आ गये हैं, सदियों की प्रतीक्षा के बाद हमारे राम आ गये हैं. कंठ अवरुद्ध है, चित्त उस पल में लीन है, हमारे राम लला अब टेंट में नहीं रहेंगे. रामलला दिव्य मंदिर में रहेंगे. ये पल पवित्रतम है. आज नव इतिहास का सृजन हो गया है. ये समय सर्वकालिक अमिट रेखाएं खींच रहा है. संविधान में भगवान राम विराजमान हैं. न्यायपालिका ने न्याय की लाज रख ली.
- आज शाम दीपोत्सव मनाइए. सागर से सरयू तक उत्सव भाव छाया हुआ है. भारतीयों के मन में राम हैं. पर्व से परंपराओं तक में राम हैं. राम रस जीवन प्रवाह की तरह बहता रहता है. राम कथा असीम है, रामायण अनंत है.
- कुछ लोग कहते थे राम मंदिर बना तो आग लग जायेगी. वो लोग भारत के आपसी सद्भाव को नहीं समझ पाये, यह मंदिर आग नहीं, ऊर्जा को जन्म दे रहा है.
- विरोधी सुनें- राम आग नहीं, राम ऊर्जा हैं. राम सबके हैं. राम हीरो हैं. राम सिर्फ हमारे नहीं हैं, राम तो सबके हैं. राम विवाद नहीं समाधान हैं. राम वर्तमान ही नहीं, राम अनंतकाल हैं. यह राम लला की प्राण प्रतिष्ठा नहीं अपितुभारत की संस्कृति की प्राण प्रतिष्ठा है.
- यह मंदिर मात्र एक देव मंदिर नहीं है, यह भारत के दर्शन का मंदिर है, यह भारत की चेतना का मंदिर है. राम भारत की चिंतन हैं, राम विश्वास हैं व्यापक हैं, राम नीति हैं, राम निरंतर हैं.
- सवाल है मंदिर तो बन गया अब आगे क्या- इसलिए मैं कहता हूँ- कालचक्र बदल रहा है. हमारी पीढ़ी को कालचक्र ने चुना है. यही समय है सही समय है. आगे एक हज़ार साल के समर्थ, सक्षम, भव्य, दिव्य, भारत की नींव रखनी है.
- आदिवासी मां शबरी का ध्यान आते ही विश्वास जागृत होता है कि राम आयेंगे.
- देव से देश, राम से राज्य की चेतना का विस्तार, निषादराज और राम का संबंध अपनत्व विश्वास के संबंध का संदेश देता है.
- कोई छोटा नहीं है, गिलहरी को याद करिये. छोटे बड़े हर प्रयास की अपनी ताक़त होती है.
- संकल्प लीजिए- राम काज से राष्ट्र काज के लिये पल पल लगा देंगे ,अहम से वयम की ओर चलना है.
- भारत को वैभवशाली बनाना है. ये अमृत काल है. युवा ऊर्जा से भरा हुआ है. हमें अब चूकना नहीं है. युवाओं अब बैठना नहीं है. चांद से सूर्य तक नवप्रभात हो रहा है. इसे अनंत तक ले जाना है, ये मंदिर साक्षी बनेगा भव्य भारत के अभ्युदय का,अगर लक्ष्य प्रमाणिक हो तो उसे प्राप्त करना असंभव नहीं है. अब हम रुकेंगे नहीं, विकास की ऊँचाई तक जायेंगे.
सियावर राम चंद्र की जय
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक