कोरबा। आज प्रियदर्शिनी इंदिरा गांधी जयंती शताब्दी समापन समारोह में शामिल हुए कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी एल पुनिया ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि श्रीराम किसी पार्टी विशेष के नहीं हैं. वहीं मध्यप्रदेश के ग्वालियर में हिंदू महासभा द्वारा महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की मूर्ति लगाकर पूजा-अर्चना करने को लेकर भी उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि गांधी के हत्यारे की मूर्ति बनाने में भाजपा सरकार लगी हुई है.

पुनिया ने अश्लील सीडी कांड पर भी बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस इस तरह की राजनीति के खिलाफ है, लेकिन जिम्मेदार विपक्ष होने के नाते वे भ्रष्ट मंत्री के आचरण के मुद्दे को उठाएंगे. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में ही मामले की जांच होनी चाहिए.

उन्होंने कांग्रेस को एकजुट बताया और कहा कि इस बार कांग्रेस प्रदेश की भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकेगी. 

अजीत जोगी पर भी निशाना

पुनिया ने पूर्व मुख्यमंत्री और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी के मुखिया अजीत जोगी का नाम लिए बिना उन पर तीर चलाए और कहा कि जो हमारे साथ नहीं हैं, हम उनकी बात नहीं करते हैं.

सीएम फेस को लेकर पी एल पुनिया ने कहा कि चुनाव से पहले मुख्यमंत्री घोषित करने की परंपरा कांग्रेस की नहीं है.

भूपेश बघेल ने सीडी कांड पर दिया बयान

इधर पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने सीडी कांड पर सीबीआई जांच को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सीबीआई जांच सरकार से प्रभावित हो सकती है. इसलिए सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस की निगरानी में ही जांच कराई जानी चाहिए.

उन्होंने आदिवासी मुख्यमंत्री की मांग पर कहा कि जो उस वर्ग से आते हैं, वही बेहतर बता सकते हैं. उन्होंने अजीत जोगी का नाम लिए बिना कहा कि कांग्रेस ने पहले एक बार आदिवासी मुख्यमंत्री को मौका दिया था.