अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में धूमधाम से राम जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। आज से ही धार्मिक अनुष्ठान शुरु हो गया है। प्रतिदिन शाम 4 बजे से 7 बजे तक श्रीरामचरिमानस का पाठ होगा। कल से विशेष धार्मिक अनुष्ठान शुरु होंगे। एक लाख राम मंत्रों की आहुति दी जाएगी। राम जन्मोत्सव को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।अयोध्या में भव्य आयोजन किया जा रहा है। जिसे देखने के लिए देश के कोने-कोने से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरु हो गया है।

5 अप्रैल से अखंड मानस पाठ की शुरुआत

सीएम योगी ने चैत्र रामनवमी के पावन अवसर पर प्रदेश के सभी जिलों में 24 घंटे श्रीरामचरिमानस का अखंड पाठ कराने के निर्देश दिए हैं। योगी ने कहा कि 5 अप्रैल से अखण्ड मानस पाठ की शुरूआत होगी और पूर्णाहुति श्रीरामनवमी के दिन दोपहर 12 बजे श्रीरामजन्मभूमि मंदिर में श्रीरामलला के सूर्य तिलक के साथ होना चाहिए। सीएम के निर्देश के बाद सभी जिलों के मंदिरों में आवश्यक व्यवस्थाएं प्रारम्भ कर दी गई हैं। मुख्यमंत्री ने पुलिस को स्थानीय आवश्यकताओं के दृष्टिगत भीड़ प्रबंधन और फुट पेट्रोलिंग की बेहतर कार्ययोजना लागू करने के भी निर्देश दिये।

READ MORE : चैत्र रामनवमी : यूपी में 24 घंटे श्रीरामचरिमानस का अखंड पाठ, CM योगी ने दिए निर्देश, कहा- श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो

कहीं भी अवैध स्लाटरिंग न हों

सीएम योगी ने निर्देश दिए कि चैत्र नवरात्र के दिनों में पूरे प्रदेश में समान रूप से निर्बाध 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि मंदिरों के आसपास अंडा, मांस आदि की दुकानें नहीं होनी चाहिए, साथ ही यह भी सुनिश्चित करायें कि कहीं भी अवैध स्लाटरिंग न हों। मुख्यमंत्री ने नवरात्र के दृष्टिगत नगर विकास विभाग और ग्राम्य विकास विभाग को क्रमश: नगरों और गांवों में मंदिरों/देवालयों के साथ-साथ पूरे क्षेत्र में स्वच्छ परिवेश सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान चलाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार अतिरिक्त सफाई कर्मी भी लगाए जाएं।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें