पॉपुलर एक्टर राम कपूर (Ram Kapoor) ने साल 2003 में एक्ट्रेस गौतमी कपूर (Gautami Kapoor) से शादी किया था. शादी के पहले दोनों को शो घर एक मंदिर (Ghar Ek Mandir) में देखा गया था. हाल ही में अब गौतमी कपूर (Gautami Kapoor) ने अपने इंटरव्यू में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है.

हाल ही में गौतमी कपूर (Gautami Kapoor) ने अपने इंटरव्यू में अप्रिय घटना और मुंबई शहर कितना सुरक्षित है जैसे सवालों के जवाब दिए हैं. मुंबई शहर कितना सुरक्षित है? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वो दिल से मुंबई से हैं, तो वो इस शेहर को लेकर बायस्ड हैं. उन्हें लगता है कि मुंबई काफी ज्यादा सेफ है और इसने उन्हें सब कुछ दिया है. गौतमी कपूर (Gautami Kapoor) ने खुलासा किया कि जब वो कॉलेज में थीं, तो उन्होंने बस से ट्रैवल किया है. इतना ही नहीं जब वो पांच साल की थीं, तब से बस में ट्रैवल कर रही थीं, क्योंकि उनके परिवार के पास कोई गाड़ी नहीं थी. साथ ही उन्होंने ट्रेन से भी ट्रैवल किया है और उन्हें वो बड़ी सेफ लगती है.
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
बस में एक आदमी ने गौतमी की पैंट में डाला था हाथ
अप्रिय घटना के बारे में खुलासा करते हुए गौतमी कपूर (Gautami Kapoor) ने कहा कि ‘6 क्लास में थी तब एक आदमी ने मेरी पैंट में पीछे से हाथ डाल दिया था और मैं बहुत छोटी थी, तो मुझे 2-3 मिनट ये समझने में लगे कि ये हो क्या रहा है? मैं बहुत छोटी थी, लेकिन बहुत डर गई और तुरंत बस से बाहर आ गई. मुझे 15-20 मिनट लगे ये समझने में कि हो क्या रहा है? कहीं वो आदमी पीछा तो नहीं कर रहा?’
Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …
मां को बताने से डर रहीं थीं गौतमी
अपने इंटरव्यू में गौतमी कपूर (Gautami Kapoor) ने आगे कहा, ‘मैं जब अपनी मां से मिली, तो मैं उन्हें ये बताने से बहुत डर रही थी. मुझे लगा कि वो मुझे डाटेंगी और कहेंगी कि ये तुम्हारी गलती है. जब मैं घर गई और मैंने मां को बताया तो उन्होंने कहा तुम पागल हो! तुम्हें हाथ घुमाकर उसे एक चांटा मारना था, या फिर उसका कॉलर पकड़ना था. उन्होंने कहा कभी भी डरना मत. अगर कोई ऐसा करता है, तो उसका हाथ पकड़ना और जोर-जोर से आवाज करना और कभी मत घबराना. अगर तुम्हें डर लगता है, तो अपने साथ पेपर स्प्रे रखना और मार देना मुंह पर, या जूता उतारकर मार देना, कुछ नहीं होता.’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक