कुंदन कुमार, पटना। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कथित IRCTC घोटाले में निचली अदालत की ओर से तय किए गए आरोपों को चुनौती देते हुए दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने ट्रायल कोर्ट के आदेश को चुनौती दी है। इस मामले पर जस्टिस स्वर्ण कांता शर्मा की कोर्ट 5 जनवरी को सुनवाई करेगी। इसे लेकर बीजेपी नेता और बिहार सरकार में मंत्री रामकृपाल यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है।

‘बंगाल में बहुमत से बनेगी बीजेपी की सरकार’

पटना में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए रामकृपाल यादव ने कहा कि, न्यायालय का मामला है और न्यायालय इसपर सुनवाई करेगा। सबको न्यायालय का फैसला मानना होगा। वही बंगाल मे टीएमसी नेताओं द्वारा लगातार ब्यान देने और बीजेपी के नेताओं पर जुबानी हमला करने पर रामकृपाल यादव ने कहा कि, वो डर गए हैं. टीएमसी के लोगों ने इतना भ्रष्टाचार किया है कि उनको हर हाल में जेल जाना होगा। इसके साथ ही राम कृपाल यादव ने बंगाल में बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया।

राउज एवेन्यू कोर्ट ने तय किए हैं आरोप

गौरतलब है कि IRCTC घोटाला मामले में दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट की स्पेशल कोर्ट ने पिछले साल अक्टूबर में लालू प्रसाद यादव सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार और आपराधिक साजिश के आरोप तय किए थे। इस मामले में लालू यादव की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उनके बेटे और पूर्व डिप्टी CM तेजस्वी यादव समेत अन्य लोगों के खिलाफ भी आपराधिक साजिश और धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए हैं। लालू यादव की यह याचिका सोमवार को दिल्ली हाई कोर्ट में जस्टिस स्वर्णकांत शर्मा की बेंच के समक्ष सुनवाई के लिए सूचीबद्ध की गई है।

ये भी पढ़ें- ‘कांग्रेस को बीजेपी से लेनी चाहिए सीख’, प्रियंका गांधी को असम स्क्रीनिंग कमेटी का अध्यक्ष बनाए जाने पर दिलीप जायसवाल की कड़ी प्रतिक्रिया