रायपुर। रामकृष्ण केयर अस्पताल में निःशुल्क द्वितीय परामर्श का आयोजन प्रत्येक बुधवार को समय दोपहर 2 से सांय 4  बजे तक किया जा रहा है. यह उन मरीजों के लिए फायदेमंद है, जिन्होंने अपनी किसी बीमारी का पहले कहीं परामर्श ले चुके हैं और उससे संतुष्ट और स्वस्थ्य नहीं हैं. द्वितीय परामर्श के लिए मध्यभारत की सबसे अनुभवी डॉक्टर्स की टीम रामकृष्ण केयर अस्पताल में यह निःशुल्क सुविधा उपलब्ध करा रही है.

द्वितीय परामर्श में जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जरी द्वारा पित्त की थैली में पथरी, हर्निया, हाईड्रोसील, स्तन की गठान, बच्चे दानी में गठान, अपेंडिक्स, बवासीर, फिशर, फिस्टुला जैसे जटिल समस्याओं का इलाज के साथ गैस्ट्रोएन्टेरोलॉजी – पेट से जुड़ी सभी जटिल समस्याएं जैसे पेट में पानी भरना, खून की उल्टी, मल में खून आना, पूरे शरीर में सूजन, लिवर सिरोसिस, एसीडिटी, गैस्ट्रो संबंधित समस्या पर चर्चा की जा सकती है.

इसके अलावा कॉर्डियालॉजी – हार्ट अटैक, हार्ट फेल्योर होना, एरिथमिया, हाइपरटेंशन, हार्ट वाल्व की समस्या, पेसमेकर, हृदय रोग से जुड़ी सभी समस्याओं का इलाज के अलावा नेफ्रॉलॉजी – गुर्दा रोग से जुड़ी सभी समस्या किडनी, प्रत्यारोपण, बार-बार पेशाब आना विशेष कर रात में, पेशाब कम मात्रा व बंद-बंद पेशाब उतरना, चेहरे व पैरों सूज जाना पर भी विशेषज्ञ सहायता उपलब्ध है.

वहीं न्यूरोलॉजी – मस्तिष्क आघात, मिर्गी ओना, अल्जाइमर, माइग्रेन होना, पार्किनसन्स बीमारी, ब्रेन ट्यूमर, मस्तिष्क की धमनी में विस्फोट होना और मस्तिष्क से जुड़ी समस्याओं का इलाज, न्यूरोसर्जरी – मस्तिष्क रीढ़ की हड्डी, स्पाइन, इंट्राकैनियल और इंस्टास्पाइनल. वैस्क्युलेटर से संबंधी विकारों का निदान और उपचार आदि समस्याएं इस निःशुल्क द्वितीय परामर्श में सम्मिलित है.