अयोध्या: रामलला परिसर में भूमिपूजन के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि सदियों की आस आज पूरी हुई है. देश में आज आनंद का, उत्सव का माहौल है. देशवासियों के लिए आज का दिन सबसे महत्वपूर्ण दिन है. राम मंदिर निर्माण को लेकर एक लंबा संघर्ष चला है. लेकिन जिस तरह बीते 30 वर्षों का संघर्ष है उन संघर्षों को याद करने का भी दिन है. राम मंदिर निर्माण के लिए अनेको-नेक लोगों ने बलिदान दिया है. आज उनके बलिदान के कारण का राम मंदिर बनने जा रहा है. आज हमारा संकल्प पूरा हुआ है.

भागवत ने कहा, ”जिनका जो काम है वो करेंगे, अब हम सब लोगों को अपने मन की अयोध्या को सजाना सवांरना है. हिंदू धर्म सबकी उन्नती करने वाला और सबको समान मानने वाला धर्म है.” उन्होंने कहा, ”यहां जैसे जैसे मंदिर बनेगा, वो अयोध्या भी बननी चाहिए.”

देखिए लाइव ..

https://www.facebook.com/lalluramnews/videos/1143304219388410/