Ram Mandir News. भाजपा के नेता आज अयोध्या में बड़ी बैठक करेंगे. इस बैठक में अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह और उसके बाद दो महीने तक चलने वाले राम मंदिर दर्शन अभियान की तैयारियों को लेकर चर्चा होगी. भाजपा के राष्ट्रीय नेता आज अयोध्या में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और प्रदेश संगठन महासचिव धर्मपाल सहित प्रदेश के अन्य नेताओं के साथ बड़ी बैठक करने जा रहे हैं.
भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बी.एल. संतोष के अलावा राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल और तरुण चुग सहित कई अन्य नेता बैठक में शामिल हो सकते हैं. उत्तर प्रदेश से चौधरी और प्रदेश संगठन महासचिव धर्मपाल के अलावा पार्टी के अवध क्षेत्र के सभी प्रमुख पदाधिकारी बैठक में मौजूद रहेंगे. योगी सरकार के कई मंत्री भी बैठक में मौजूद रह सकते हैं, जिन्हें व्यवस्था की जिम्मेदारी दी जानी है.
प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद भाजपा 25 जनवरी से 25 मार्च तक राम मंदिर दर्शन को लेकर देशभर में बूथ स्तर तक एक अभियान चलाने जा रही है. इस अभियान के तहत पार्टी देश भर से अयोध्या जाने वाले भक्तों की मदद करेगी और उनका स्वागत भी करेगी. पार्टी की तरफ से बूथ स्तर तक कार्यकर्ता तैनात किए जाएंगे जो अपने-अपने बूथ से राम मंदिर के दर्शन के लिए अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं को सहयोग करेंगे.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक