राकेश चतुर्वेदी, भोपाल/ग्वालियर. पूरा देश इस समय राम की भक्ति में लीन है। ऐसे में ग्वालियर की सेंट्रल जेल में बंद 3000 से अधिक कैदी भी राम की भक्ति में डूबे नजर आ रहे हैं। अंचल की सबसे बड़ी जेल में राम मंदिर बनकर तैयार हो गया है। इस राम मंदिर का उद्घाटन भी 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर के साथ ही होगा। मुस्लिम कैदी नित्य प्रतिदिन राम नाम का जाप कर रहे हैं।

राम की आराधना कर रहे मुस्लिम कैदी

मुस्लिम कैदी भी भगवान राम के प्रति अपनी आस्था प्रकट कर रहे हैं। जेल में सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम कैदी हैं। जो रोज सुबह शाम जेल में राम धुन गाकर भगवान राम की आराधना कर रहे हैं। इतना ही नहीं कभी गंभीर अपराधों में लिप्त रहे कैदी भगवान राम की आराधना के लिए रोज सुबह शाम अपनी डायरी में सीताराम सीताराम भी लिख रहे हैं।

जेल प्रबंधन ने कैदियों के लिए खास इंतजाम

दरअसल, पूरे देश में 22 जनवरी राम जन्मभूमि में नवनिर्मित मंदिर के उद्घाटन का उत्साह है। ऐसे में ग्वालियर केंद्रीय जेल में विभिन्न गंभीर और संगीन अपराधों में सजा काट रहे कैदी…. अपना पुराना बुरा समय भूलकर राम नाम का जाप कर अपनी जीवन की बची हुई जिंदगी को संवारने में जुटे हुए हैं। 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होना है, ऐसे में जेल प्रबंधन ने भी कैदियों की राम भक्ति को देखते हुए सेंट्रल जेल में खास इंतजाम किए हैं।

रामचरित मानस की 3 चौपाइयों का जाप करने से होगी आर्थिक उन्नति, दूर होगी गरीबी

जेल में भी होगी राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा

कैदियों के लिए प्रतिदिन रामायण सुंदरकांड आदि का खास आयोजन किया जा रहा है। इतना ही नहीं ग्वालियर सेंट्रल जेल में खासतौर पर एक भव्य राम मंदिर तैयार हो गया है। इस राम मंदिर में जयपुर से मंगवाई गई भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को ही की जाएगी।

सागर को शनिवार को सीएम की बड़ी सौगात: 72 करोड़ के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन, यूनिवर्सिटी खोलने की घोषणा

धर्म की बेड़ियां तोड़कर राम भक्ति में लीन हुए मुस्लिम कैदी

ग्वालियर के सेंट्रल जेल में पूरे विधि विधान के साथ भगवान राम का नवनिर्मित मंदिर कैदियों के लिए तैयार किया गया है। जेल के मुस्लिम कैदी धर्म की बेड़ियां तोड़कर राम भक्ति में इस कदर ली हो गए हैं, जैसे मानो इनका भगवान राम से पुनर्जन्म का कोई नाता रहा हो। जेल प्रबंधन भी मुस्लिम कैदियों की राम भक्ति देखकर बेहद आश्चर्यचकित है। जेल में मुस्लिम कैदी एक तरफ पांच वक्त की नमाज अदा करते हैं। तो दूसरी तरफ रामायण का पाठ और राम धुन सुंदरकांड का भी पाठ करते नजर आते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read More:-