Ram Mandir News. अयोध्या के नवनिर्मित राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी काे हाने वाला है. इसका निमंत्रण बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती को भी मिला है. विश्व हिंदू परिषद ने आज यानी शनिवार को यह जानकारी दी है.

वीएचपी के अनुसार मायावती ने निमंत्रण स्वीकार कर लिया है, लेकिन वह समारोह में शामिल नहीं होंगी. विहिप ने बताया कि उत्तर प्रदेश के दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों (अखिलेश यादव और मायावती) को आमंत्रित किया गया है. विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि अखिलेश यादव को कुरियर से निमंत्रण भेजा गया था. इसमें विवाद जैसा कुछ नहीं है. यदि वह दावा कर रहे हैं कि उन्हें निमंत्रण नहीं मिला है तो हम उन्हें दोबारा भेज सकते हैं.

इसे भी पढ़ें – रामलला योजना : इन दस्तावेजों से अयोध्या की फ्री यात्रा कर सकेंगे छत्तीसगढ़िया, नि:शुल्क यात्रा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू …

उन्होंने कहा कि मायावती को भी निमंत्रण दिया गया है. उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया है, लेकिन वह शामिल नहीं होंगी. इसके अलावा सभी राजनीतिक दलों के राष्ट्रीय अध्यक्षों को आमंत्रित किया गया है. उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को भी समारोह के लिए निमंत्रण भेजा गया है, लेकिन वह नहीं आएंगे. क्योंकि राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को लेकर कई प्रोटोकॉल होते हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक