Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में आज रामलला के आगमन का इंतजार खत्म होने वाला है, राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पूरी अयोध्या को आध्यात्मिक रंग देकर सजाया गया है. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम जन्मभूमि परिसर पहुंचे. गेट नंबर 111 से पीएम मोदी के काफिले ने प्रवेश किया. RSS प्रमुख मोहन भागवत भी श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पहुंच चुके हैं.
पीएम का 4 घंटे 15 मिनट का कार्यक्रम
PM मोदी का अयोध्या में 4 घंटे 15 मिनट का कार्यक्रम है. वह राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के धार्मिक अनुष्ठानों में शामिल होंगे. इसके बाद पीएम एक सभा को भी संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी कुबेर टीला भी जाएंगे, जहां एक प्राचीन शिव मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया है. वह वहां पूजा करेंगे.सीएम योगी आदित्यनाथ और RSS सरसंघचालक मोहन भागवत राम मंदिर परिसर पहुंच गए हैं. दोनों ने परिसर में पहुंचकर साधु-संतों का अभिवादन किया.
बॉलीवुड के कई दिग्गज हुए शामिल
इसके अलावा बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन, उनके पुत्र अभिषेक बच्चन, उद्योगपति अनिल अंबानी, अभिनेता रजनीकांत, अभिनेता अरुण गोविल, अभिनेता नितीश भरद्वाज, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ, विक्की कौशल और राजकुमार हिरानी, पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद अन्य प्रमुख हस्तियां पहुंच चुके हैं.
रिलायंस जीयो के अध्यक्ष भी पहुंचे
रिलायंस जीयो के अध्यक्ष आकाश अंबानी भी पहुंच चुके हैं. उन्होंने कहा, “यह दिन इतिहास के पन्नों में लिखा जाएगा, हमें यहां आकर बहुत खुशी हो रही है.” अभिनेता जैकी श्रॉफ ने कहा, “…भगवान ने हमें यहां बुलाया यह हमारे लिए बहुत बड़ी बात है” अभिनेता चिरंजीवी ने कहा, “यह हमारे परिवार के लिए ईश्वर द्वारा प्रदान किया गया अवसर है और हम यहां आकर बहुत खुश हैं.”
अनु मलिक और शंकर महादेवन का बयान
संगीतकार अनु मलिक ने कहा, “…मैं यहां आकर बहुत खुश हूं और हम उस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जब प्राण प्रतिष्ठा होगी… मैं भगवान श्री राम और भगवान हनुमान का आभारी हूं कि मैं इस पल का साक्षी बन रहा हूं.” गायक गीतकार शंकर महादेवन ने कहा, “यह हमारे देश के इतिहास में एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है, कुछ ऐसा जिसकी हम 500 वर्षों से अधिक समय से प्रतीक्षा कर रहे थे.हमें अपने जीवनकाल में यह अनुभव करने का अवसर मिला इसके लिए हम बहुत सौभाग्यशाली हैं.
योग गुरु राम देव और पं धीरेंद्र शास्त्री भी मौजूद
योग गुरु रामदेव ने कहा, “जब टेंट में राम लला थे तब हम आए थे और आज दिव्य-भव्य मंदिर बन रहा है, यह सनातन का नया इतिहास रच रहा है. राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के साथ राम राज्य की शुरुआत हो रही है…”
बस कुछ घण्टे इंतजार आ रहे अयोध्या हम सब के प्रभु श्री राम, 84 सेकेंड की है अहम प्राण प्रतिष्ठा. अयोध्याजी में जन्मभूमि पथ से लेकर राम पथ, भक्ति पथ और धर्म पथ की अलौकिक आभा देखते ही बन रही है.
अयोध्या राम मंदिर के गर्भगृह में प्राण-प्रतिष्ठा की विधि, अभिजीत मुहूर्त में संपन्न की जाएगी. दोपहर 12.05 बजे से 12.55 तक प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होगा. 84 सेकेंड का शुभ मुहूर्त, इसी में होगी प्राण प्रतिष्ठा .
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक