स्पेशल डेस्क, भोपाल। अयोध्या में आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इस समारोह की भव्य तैयारी की गई है। देशभर से मेहमान राम की नगरी पहुंचे हुए है। वहीं मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा की फायर ब्रांड नेता उमा भारती भी अयोध्या पहुंची चुकी हैं। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी है।

पूर्व सीएम उमा भारती ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (X) पर फोटो शेयर कर लिखा- मैं अयोध्या में राम मंदिर के सामने हूं, रामलला की प्रतीक्षा हो रही है। वहीं राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले उमा भारती और साध्वी ऋतंभरा एक दूसरे से गले मिलकर बधाई दी है। इस दौरान दोनों ही भावुक हो गए।

बीजेपी मीडिया सेंटर में रामधुन की धूम: सीएम मोहन समेत दिग्गजों ने किया हनुमान चालीसा पाठ, सफाई मित्रों का किया सम्मान

इसके पहले उमा भारती ने जानकारी देते हुए बताया था कि भोपाल से 17 तारीख को चली और 18 की सुबह लखनऊ में उतरते ही जोर से बुखार आया। लखनऊ बहुत ठंडा है, इसीलिए 18 से लेकर 19 की शाम तक लखनऊ में ही रही, किसी से मिली नहीं। फिर मन नहीं मानता था इसीलिए इस स्थिति में अयोध्या आ गई। यहां बहुत ठंड है इसीलिए बुखार की स्थिति में भी दवाई खाने से परिवर्तन नहीं हो रहा, ठीक होने की स्थिति तक में किसी से मुलाकात नहीं कर सकती। सभी लोग मुझे क्षमा करें।

दिग्विजय ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की दी बधाई: बीजेपी पर कसा तंज, कहा- आशा है कि रामराज में नफरत-हिंसा की कोई जगह नहीं होगी

आगे कहा- ऐसी कड़ाके की ठंड में भी असंख्य महान आत्माएं, साधु संत, नर नारी अयोध्या में विचरण कर रहे हैं, सरकार की तरफ से व्यवस्थाओं में कोई कमी नहीं रखी गई है लेकिन लोग तो राम भक्ति के आनंद में डूबे हुए हैं सब तरफ से सीताराम सीताराम या राम धुन ही सुनाई दे रही है। लगातार 500 साल तक चले किसी अभियान का ऐसा अद्भुत, गौरवपूर्ण एवं आनंदपूर्ण समारोप सृष्टि में कभी नहीं हुआ होगा। इन 500 सालों में शुरू से अभी तक जिनका भी योगदान रहा उनका भूरी भूरी नमन।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read More:-