रायपुर. चुनाव में जनेऊ पहनने वाले शिवभक्त खुद को बताने वाले राहुल गांधी राम मंदिर पर अपना रुख स्पष्ट करें. भाजपा का रुख साफ है कि उसी जगह पर मंदिर बनेगा. देश को छलावा देने का काम करने वाले लोग सामने आकर अपना रुख साफ करें. यह बात रायपुर पहुंचे भाजपा के छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ. अनिल जैन ने पत्रकारों से चर्चा में कही.
पीएम नरेंद्र मोदी की दौरे की तैयारी के लिए रायपुर पहुंचे डॉ. अनिल जैन ने कहा कि राहुल निर्लज्जता से झूठ बोलते हैं. सुप्रीम कोर्ट ने राफेल पर रुख साफ कर दिया. राहुल के लिए लोकतंत्र कोई मायने नहीं रखता. वहीं कोलकाता में सीबीआई को लेकर मचे बवाल पर उन्होंने कहा कि ममता बैनर्जी ने संघीय ढांचे को चोट पहुंचाई है. सीबीआई के अधिकारी को हिरासत में लेने का काम किया है. भ्रष्ट कमिश्नर को बचाने का काम किया जा रहा है. ममता बनर्जी धरने पर बैठ गई हैं. संघीय ढांचे को तोड़ने का काम हो रहा है. भ्रष्टाचार के खिलाफ राहुल गांधी समेत विपक्ष के नेता खड़े हो गए हैं. पीएम नरेंद्र मोदी को हटाने किसी भी प्रकार की गतिविधि में शामिल होने तैयार हैं.
बदले की भावना से भूपेश सरकार कर रही कार्रवाई
डॉ. अनिल जैन ने अंतागढ़ टेप कांड के मामले में भूपेश बघेल सरकार पर हमला करते हुए कहा कि दुर्भावना और बदले की भावना से कार्रवाई हो रही है. उन्हें पता है कि इन्होंने कुकर्म किए हैं, फंस सकते हैं. इनके लिये कोई नियम नहीं, लोकतांत्रिक प्रक्रिया को नही मानते, सुप्रीम कोर्ट, संविधान पर विश्वास नहीं है. अराजकतावादी लोग हैं. वहीं लोकसभा चुनाव में भाजपा के पिछड़ने के सवाल पर कहा कि कांग्रेस अफवाह फैला रही है. देश के पास ईमानदार पीएम है. भाजपा मोदी जी के चेहरे पर चुनाव लड़ेगी. विपक्ष में भ्रष्टाचार का गठबंधन है. भाजपा में प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया तय है. केंद्रीय चुनाव समिति प्रत्याशी तय करेगी. हार के बाद उठने में थोड़ा समय लगता है.
पत्रकारों से मारपीट पर होगी वरिष्ठ नेताओं से चर्चा
पत्रकार से मारपीट मामले पर कहा उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नेता से बात करूंगा. प्रदेश अध्यक्ष धरम लाल कौशिक और बृजमोहन अग्रवाल ने पत्रकारों से बात की है. अगर कहीं कोई गलतफहमी हुई है तो बैठकर दूर कर लेंगे. दोनों का एक-दूसरे के बगैर काम नहीं चल सकता. इसके पहले उन्होंने चर्चा में कहा कि रायगढ़ पहुंचकर पीएम मोदी की सभा की तैयारी को देखूंगा. अमित शाह 15 फरवरी को रायपुर आएंगे. यहां वे लोकसाभा क्लस्टर के सम्मेलन में शामिल होंगे. 4 लोकसभा में शक्तिकेन्द्र के सह प्रभारी, प्रभारी, कार्यक्रता से लेकर पदाधिकारी शामिल होंगे. भाजपा ने देश भर में 141 क्लस्टर बनाये हैं. अमित शाह हर राज्य में कम से कम एक क्लस्टर का दौरा करेंगे.