निशांत राजपूत, सिवनी। जिले में गौवंशों का हाल बदतर है, इसकी बानगी छपारा तहसील में देखने को मिली। जहां रात 12 बजे एक मृत गाय को आवारा कुत्ते नोच रहे थे। कुत्तों से गाय को बचाने की कोशिश की गई लेकिन गौमाता दम तोड़ चुकी थी। गाय को बचाने का प्रयास कुछ नौजवानों ने किया।

नेशनल हाईवे के पास मौजूद रोड पर गाय को बचाने की कोशिश की लेकिन गाय मर चुकी थी। कुछ स्थानीय बीजेपी नेता और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और नेताओं को भी फोन किए गए लेकिन कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आया। वहां से गुजर रहे कुछ मुसलमान युवकों ने अपनी गाड़ी रोककर गाय को श्मशान घाट ले गए। वहां साधनों की कमी के चलते नौजवान गाय को दफना नहीं सके लेकिन इतने इंतजाम कर दिए गए कि सुबह तक गाय को कोई भी आवारा पशु नुकसान पहुंचा ना सके। हालांकि तहसीलदार द्वारा भरोसा दिलाया कि सुबह गाय का अंतिम संस्कार किया जाएगा और आवारा पशुओं की मौत पर ध्यान दिया जाएगा।

बता दें कि कुछ दिनों पहले यहां के कुरई तहसील के सिमरिया गांव में आदिवासियों की गाय की तस्करी के शक में हत्या कर दी गई थी। इसके बाद बीजेपी नेताओं और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बवाल काटा था। इसी के चलते सिवनी के एसपी का ट्रांसफर भी कर दिया गया था। लेकिन अब ये तस्वीरें देखने को मिल रही है। कोई भी बजरंग दल कार्यकर्ता और हिंदूवादी पार्टी कहे जाने वाले लोग सामने आने को तैयार नहीं हुए।

दीपक ताम्रकार डिंडोरी। जिले में आकाशीय बिजली गिरने से 14 मवेशियों सहित 12 बकरियों की मौत हो गई। घटना बजाग थाना क्षेत्र के घाटा के जंगल का है। इस घटना से मवेशी मालिकों को आर्थिक क्षति पहुंची है। कल देर शाम घाटा के जंगल में आकाशीय बिजली गिरी थी। नुकसान का आंकलन करने संबंधित विभाग का कोई अमला नहीं पहुंचा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus