Ram Navami 2023 : मान्यता है कि रामनवमी के दिन भगवान राम का जन्म हुआ था. इस दिन चैत्र नवरात्रि भी समाप्त होती है और मां दुर्गा को विदाई दी जाती है. नवरात्र का पारण दशमी तिथि 31 मार्च को किया जाएगा. नवमी का व्रत एवं हवन गुरुवार 30 मार्च को किया जाएगा. गुरुवार को नवमी तिथि को मध्याह्न बेला में श्रीराम चन्द्र जी का जन्मोत्सव मनाया जाएगा. अयोध्या में राजा दशरथ के यहां भगवान राम का जन्म हुआ था. इस दिन रामचरित मानस का पाठ करना भी बहुत अच्छा माना जाता है. इस दिन भागवान को पंचामृत से स्नान कराया जाता है.
अयोध्या, रामेश्वरम और अन्य मंदिरों में इस दिन विशेष आयोजन किए जाते हैं, भगवान राम ने अपने चैदह साल का वनवास किया था और इस दौरान उन्होंने रावण को मारकर धर्म की स्थापना की थी. माना जाता है इस दिन उपवास रखने से जीवन में सभी प्रकार की सुख और समृद्धि आती है. Read More – Honeymoon Couple के लिए इंडिया में ये है Best Destination, पार्टनर के साथ जरूर करें एक्सप्लोर …
Ram Navami 2023 : शुभ मुहूर्त
नवमी तिथि आरंभ: 29 मार्च 2023, रात्रि 09:08 मिनट से
नवमी तिथि समाप्त: 30 मार्च 2023, रात्रि 11:31 मिनट पर
सुबह- 11:11 से 01: 40 तक
अभिजीत मुहूर्त: 11:57 से 12:46 तक
ब्रह्ममुहूर्त: 04:49 से 05:37 तक
अमृतकाल: शाम 08:18 से 10:05 तक
Ram Navami 2023 पर बन रहे हैं 5 दुर्लभ संयोग
इस बार रामनवमी के पर्व पर एक साथ 5 दुर्लभ संयोग बन रहा है. राम नवमी पर अमृत सिद्धि योग, गुरु पुष्य योग, शुभ योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग बन रहे हैं. इसके अलावा रामनवमी गुरुवार के दिन पड़ने से इसका महत्व काफी बढ़ गया है. Read more – Navratri 2023 : देवी के इन 9 बीज मंत्रों का जाप करते हुए करें मां दुर्गा से प्रार्थना, पूरे होंगे सारे काम …
रामनवमी पर सबसे पहले सुबह जल्दी उठकर स्नान कर साफ वस्त्र पहनें. इसके बाद भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण जी की प्रतिमाओं को रोली का तिलक करें, फिर चावल, फूल, घंटी और शंख भगवान श्री राम को अर्पित करने के बाद भगवान श्रीराम की विधिवत पूजा करें. श्रीराम के मंत्रों का जाप करें, रामायण पढ़ें और रामचरितमानस का भी पाठ करें. अंत में सभी की आरती उतारें. इस दिन भगवान श्रीराम को झूला अवश्य झुलाएं और किसी निर्धन व्यक्ति या ब्राह्मण को गेहूं और बाजरा अवश्य दान में दें.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक