पटना/ कुंदन कुमार की रिपोर्ट…
रामनवमी के मौके पर बिहार के (Bihar Governor Arif Mohammad Khan) राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने पटना के महावीर मंदिर में (Ram Navami Bihar Governor Arif Mohammad Khan visited Mahavir Temple in Patna)दर्शन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा आज रामनवमी (Bihar Governor Arif Mohammad Khan Mahavir Temple)के अवसर पर मैं उन श्रद्धालुओं को जो यहां पर मौजूद है और बिहार के लोगों को देशवासियों को शुभकामनाएं देता हूं यह ऐसा मौका है जहां हमें अपनी संस्कृति अपने आदर्श अपने मूल्यों का बोध होना चाहिए और उसी के अनुसार हमारा आचरण होना चाहिए

नकारात्मक बातों का जिक्र क्यों करें…

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने आज के दिन आज मैं आचार्य कुणाल किशोर को नमन करता हूं श्रद्धांजलि देता हूं और मैं यह मानता हूं कि यह ऐसी जगह है जहां से हम समझ सकते हैं कि धर्म का अर्थ क्या होता है यह मंदिर हैं जो कैंसर अस्पताल चला रहा है। बच्चों का अस्पताल चला रहा है, आरोग्य ध्यान चला रहा है, जनकल्याण के काम कर रहा है धर्म का एक ही अर्थ बताया गया है जो लोग संग्रह के लिए काम करें जो जनकल्याण के लिए काम करें वही धर्म है आज सकारात्मक माहौल में नकारात्मक बातों का जिक्र क्यों करें, लेकिन हम इतना जानते हैं की बिजली चलती है तो उसमें पॉजिटिव भी होता है नेगेटिव भी होता है तो उसे हमें बर्दाश्त करने की क्षमता होनी चाहिए

अपने से मतलब रखना चाहिए…

हर काल हर युग में हर तरह के लोग रहे हैं आपको अपने से मतलब रखना चाहिए कि मेरा दृष्टिकोण क्या है मेरा व्यवहार क्या है मेरा तौर तरीका क्या है अपनी प्रकृति के अनुसार हर आदमी व्यवहार करता है मेरा आचरण आप देखिए मेरे आदर्श पुरुष स्वामी विवेकानंद है मैं गिरजा में भी जाऊंगा मुसलमान की मस्जिद में भी जाऊंगा मैं हर जगह जाऊंगा यह मेरा अधिकार है मेरा पक्का विश्वास है और मैं आज से नहीं पिछले 20 साल से मेरा कोई भाषण ऐसा नहीं होता जिसमें मैं स्वामी विवेकानंद का जिक्र नहीं करता मैं जैसा राज भवन में हूं वैसा ही बाहर हूं मेरे मंदिर में दर्शन करने पर कोई सवाल खड़ा करता है तो खड़ा करें सबको अपना अधिकार है।