सुप्रिया पांडेय, रायपुर. प्रदेशभर में रामनवमी का पर्व हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा रहा है. रायपुर के वीआईपी रोड स्थित श्रीराम मंदिर में भी भव्य तैयारियां की गई है. सुबह 5 बजे से भगवान राम का विशेष श्रृंगार किया गया. खास बात ये रही कि मंदिर को वृंदावन की तर्ज पर फूल बंगले की तरह सजाया गया था. जिसके लिए वृंदावन से विशेष कारीगर भी बुलाए गए थे. 12 बजे भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया, नासिक से बैंड की टीम भी बुलाई गई है. शाम 7 बजे महाआरती के बाद आतिशबाजी भी की गई.
आयोजन को लेकर अध्यक्ष बृजलाल गोयल ने कहा कि आज भगवान राम का जन्म हुआ है. काफी खुशी का अनुभव हो रहा है. यहां राम जन्म को लेकर काफी पहले से तैयारियां की जा रही थी.
धूमधाम से मनाया गया जनमोत्सव
राम मंदिर के प्रधान पुजारी हनुमंत लाल ने कहा कि विगत 2 वर्षों से कोरोना की वजह से भव्य आयोजन नहीं किए जा रहे थे. इस बार हर्षोल्लास साथ भगवान राम का जन्मउत्सव मनाया जा रहा है. लोग सुबह 5:30 बजे से भगवान का दर्शन कर रहे हैं. दोपहर 12:00 बजे भगवान का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें