रायपुर- छत्तीसगढ़ वनौषधि बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी के संगठन महामंत्री रह चुके रामप्रताप सिंह की हालत बेहद नाजुक है. उन्हें गुरूग्राम के मेदांता हाॅस्पिटल शिफ्ट किया गया है. कोरोना संक्रमित होने के बाद बीते हफ्ते उन्हें राजधानी के बालाजी हाॅस्पिटल में भर्ती किया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा था. फेफड़ों में गंभीर संक्रमण के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था.
बुधवार दोपहर रामप्रताप सिंह को विशेषज्ञ डाक्टरों की निगरानी में रायपुर के विवेकानंद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से एयर एबुंलेंस के जरिए गुरूग्राम ले जाया गया. बालाजी हाॅस्पिटल के डायरेक्टर डाॅ. देवेंद्र नायक ने कहा कि रामप्रताप सिंह शुगर के मरीज है. कोरोना संक्रमित होने और स्थिति बिगड़ने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. बेहतर इलाज के लिए उन्हें एयर लिफ्ट किया गया है.
डेढ़ दशक से ज्यादा वक्त तक बीजेपी संगठन महामंत्री का दायित्व संभाल चुके रामप्रताप सिंह की संगठन में मजबूत पकड़ मानी जाती है. संगठन के भीतर यह कहा जाता है कि पूरे राज्य में जमीनी कार्यकर्ताओं के बीच उनकी पकड़ सबसे अधिक मजबूत है. रमन सरकार के दौरान जब पवन साय को संगठन महामंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई, तब रामप्रताप सिंह को वनौषधि बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया था. हालांकि तब भी संगठन की सभी महत्वपूर्ण बैठकों में उनकी भूमिका बेहद मजबूत बनी रही है.