रायपुर. विधानसभा चुनाव में भारतीय जनात पार्टी की हार और कांग्रेस के सत्ता में आने के साथ ही निगम और मंडलों में पदस्थ अध्यक्षों के इस्तीफा देने का क्रम जारी है. इस कड़ी में छत्तीसगढ़ राज्य औषधीय पादप बोर्ड के अध्यक्ष रामप्रताप सिंह ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
राज्य सरकार में केबिनेट मंत्री का रुतबा प्राप्त रामप्रपात सिंह ने वन विभाग के अपर मुख्य सचिव को अपना त्याग पत्र भेजने के साथ इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने का आग्रह किया है.
गौरतलब है कि भाजपा के पूर्व प्रदेश संगठन महामंत्री रामप्रताप सिंह ने 11 अप्रैल 2016 को छत्तीसगढ़ राज्य औषधीय पादप बोर्ड के अध्यक्ष के तौर पर पदभार ग्रहण किया था. इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय सहसंगठन मंत्री सौदान सिंह सहित छत्तीसगढ़ विधानसभा के तत्कालीन अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, वन मंत्री महेश गागड़ा, नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल, संसदीय सचिव लाभचंद बाफना, रूपकुमारी चौधरी मौजूद थे.