नई दिल्ली. डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को आज यानी गुरुवार को फिर से एक मामले में सजा सुनाई जाएगी. गुरमीत राम रहीम समेत 4 लोगों को ये सजा पत्रकार राम चंदर छत्रपति हत्या मामले में सुनाई जाएगी. इससे पहले इस मामले में पंचकूला की विशेष सीबीआई कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए राम रहीम समेत 4 लोगों को दोषी करार दिया था, जिसके बाद गुरुवार को सजा का ऐलान होना है. कोर्ट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सजा का ऐलान करेगी.

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम पहले से ही साध्वी से यौन शोषण के मामले में सजा काट रहे हैं. गुरुवार को सजा के ऐलान को देखते हुए पजांब और हरियाणा जैसे क्षत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

इससे पहले अगस्त 2017 में राम रहीम को सजा सुनाए जाने के दौरान हरियाणा के सिरसा और पंचकूला में हिंसा भड़क गई थी, जिसमें 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे. 51 साल का राम रहीम अपनी दो अनुयायियों के बलात्कार के जुर्म में रोहतक की सुनारिया जेल में 20 साल की सजा काट रहा है.

क्या है पत्रकार राम चंदर छत्रपति की हत्या का पूरा मामला?

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम पर किशन लाल, निर्मल और कुलदीप के साथ मिलकर साजिश रचकर सिरसा के पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या कराने का आरोप है. आरोप है कि बाइक पर आए कुलदीप ने गोली मारकर रामचंद्र की हत्या कर दी थी, उसके साथ निर्मल भी था. छत्रपति ने अपने सांध्य कालीन समाचार पत्र पूरा सच में इस संबंध में अनाम साध्वी का पत्र प्रकाशित किया था और पूरे मामले का खुलासा किया था. इस मामले में 2003 में एफआईआर दर्ज हुई थी और 2006 में मामला सीबीआई के पास भेज दिया गया था. इन साध्वियों से दुष्कर्म के मामले में ही गुरमीत राम रहीम सुनारिया जेल में 20 साल कैद की सजा भुगत रहा है.