चंडीगढ़। बाबा राम रहीम को बलात्कार के मामले में दोषी करार देने की खबर मिलने के साथ ही बाबा समर्थकों का हंगामा शुरु हो गया. बाबा समर्थकों और पुलिस के बीच भिड़ंत हो गई। स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े.

लाखों की संख्या में डेरा समर्थक पंचकुला पहुंच गए थे. हरियाणा में स्थिति पर नियंत्रण के लिए घरों की बिजली तक काट दी गई. उधर पुलिस ने स्थिति काबू में होने का दावा कर रहे हैं.

मीडिया पर हमला

बाबा समर्थक इतने ज्यादा आक्रोशित थे कि उन्होंने मीडिया कर्मियों के ऊपर भी हमला कर दिया. आज तक, एनडीटीवी, एबीपी, टाइम्स नाउ न्यूज चैनलों की ओबी वैन को समर्थकों ने तोड़ दिया. पंचकुला में समर्थकों ने पुलिस के ऊपर पथराव कर दिया. भीड़ की संख्या पुलिस से ज्यादा होने की वजह भीड़ पुलिस पर हावी हो गई. जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े साथ ही हवाई फायरिंग भी की. एनडीटीवी के ओबी इंजीनियर भी हमला में घायल हो गया है.

पंजाब के 2 रेल्वे स्टेशन आग के हवाले

बाबा के समर्थकों ने हरियाणा के अलावा पंजाब में भी जमकर हंगामा किया. पंजाब के 2 रेल्वे स्टेशनों मलोड और मनसा में आग लगा दी गई.