चंडीगढ़। बाबा राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद समर्थकों ने हरियाणा, पंजाब के कई शहरों में जमकर आतंक मचाया. बाबा समर्थकों के आतंक और हंगामा को देखते हुए पंजाब के 3 शहरों में कर्फ्यू लगा दिया गया है.
कई शहरों में हालात बेहद ज्यादा खराब हो गए हैं. समर्थक इतने आक्रोशित हैं कि उन्होंने मीडिया के ऊपर हमला कर दिया, कई चैनलों की ओबी वैन को आग के हवाला कर दिया गया, कई मीडिया कर्मी इस हमले में गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. आजतक के रिपोर्टर पर समर्थकों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. कैमरा मेैन प्रदीप गुप्ता गंभीर रुप से घायल हो गए हैं.
यह भी पढ़ें बाबा राम रहीम को जब सीबीआई कोर्ट ने दोषी ठहराया
सूत्रों के मुताबिक समर्थक पंचकुला कोर्ट में आग लगाने के लिए आगे बढ़ रहे हैं. सुरक्षा बल स्थिति को नियंत्रण में करने का प्रयास कर रहे हैं, बाबा समर्थकों पर आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए लेकिन उसका भी कोई असर होता नजर नहीं आया.
यह भी पढ़ें राम रहीम समर्थकों ने मीडिया पर हमला किया
सूत्रों के मुताबिक समर्थकों के हमले में 3 लोगों की मौत हो गई है वहीं दर्जनों घायल हो गए. मुक्तसर पेट्रोल पंप, बिजली घर में आग लगा दी गई.