नई दिल्ली। बाबा गुरमीत राम रहीम के समर्थकों द्वारा जारी हिंसा की आंच देश की राजधानी दिल्ली तक पहुंच गई है. राम रहीम समर्थकों ने दिल्ली में 7 जगहों में हिंसक घटनाएं की. मंगोलपुरी, लोनी, आनंदविहार, जीटीबी बाईपास में हिंसा की खबरें हैं.

राम रहीम समऱ्थकों ने दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन में आगजनी की, स्टेशन में खड़ी ट्रेन की दो बोगियों को आतातायियों ने आग के हवाले कर दिया. जहांगीरपुरी में डीटीसी की एक बस में आग लगा दी गई.

इससे पहले बाबा गुरमीत राम रहीम को पचकूला की स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने बलात्कार के मामले में दोषी करार दिया था. कोर्ट के फैसले के बाद राम रहीम को अंबाला जेल ले जाया गया. फैसले की खबर आने पर डेरा समर्थकों ने हरियाणा, पंजाब के कई शहरों में हिंसक घटनाएं की, पुलिस और मीडिया पर भी जानलेवा हमला किया, कई चैनलों की ओबी वैन को आग के हवाले कर दिया.

बाबा समर्थकों के हिंसा में पंचकूला में 12 लोगों की मौत होने की खबर है वहीं दर्जनों लोगों के घायल हो गए हैं.