चंडीगढ़। साध्वियों के साथ बलात्कार के मामले में दोषी ठहराए गए गुरमीत राम रहीम को लेकर लेकर कई चौंकाने वाले मामले सामने आ रहे हैं, कार्रवाई के दौरान प्रशासन को न सिर्फ घातक विदेशी हथियार मिले है बल्कि बड़ी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद हुआ है.

राम रहीम के समर्थकों द्वारा पंजाब, हरियाणा, दिल्ली सहित कई राज्यों में हिंसक घटनाएं की गई.  हरियाणा और पंजाब में ही इन घटनाओं में 31 लोगों की मौत हो गई, वहीं करोड़ों अरबों की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया.

इन घटनाओं के बाद राम रहीम के आश्रमों पर कार्रवाई चालू की गई, तकरीबन 36 आश्रमों में सेना ने कब्जा कर लिया है. इन आश्रमों में बड़ी संख्या में हथियारों का जखीरा व विस्फोटक बरामद हुआ है. जिसमें कि एके 47 भी शामिल है. इसके अलावा बड़ी संख्या में कारतूस भी बरामद हुआ है.

हरियाणा पंजाब में फैली हिंसा के लिए पूरी तरीके से हरियाणा सरकार जिम्मेदार है. बाबा राम रहीम के आश्रम में घातक हथियार मौजूद होने और ट्रेनिंग देने को लेकर भी शिकायत की गई थी लेकिन हरियाणा सरकार ने डेरा सच्चा सौदा को क्लीन चिट दे दी थी.

घातक हथियारों को लेकर सेना ने जारी की थी एडवाइजरी

करीब सात साल पहले बाबा राम रहीम की गतिविधियों को लेकर सेना ने हथियारों की ट्रेनिंग से जुड़ी एडवाइजरी जारी की थी. तब हरियाणा सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया. सेना ने ये एडवाइजरी दिसंबर 2000 में जारी की थी. डेरा पर हथियारों की ट्रेनिंग का आरोप लगा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ तब इस मामले में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने एक नोटिस जारी कर हरियाणा सरकार से अवैध हथियारों की मौजूदगी और ट्रेनिंग के मामले की पूरी जानकारी मांगी थी. हालांकि सरकार ने पूरे मामले में डेरा को क्लीन चिट देकर अपनी रिपोर्ट सौंप दी.