जशपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होने वाला है. इसे लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों का चुनाव प्रचार चरम पर है. वहीं, भाजपा की सत्ता वापसी के लिए पार्टी के नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को राज्य के जशपुर जिला पहुंचे. यहां उन्होंने आमसभा को संबोधित किया और तीनों विधानसभा सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों के लिए समर्थन देने की अपील की. साथ ही शाह रोड शो में शामिल हुए. Read More- बिलासपुर महापौर और पूर्व विधायक के बीच बातचीत का ऑडियो वायरल, कांग्रेस ने मेयर को भेजा नोटिस
बता दें कि केंद्रीय मंत्री शाह सबसे पहले 1 बजे बगीचा में आमसभा को सम्बोधित किया और कार्यकर्ताओं में जोश भरा. इसके बाद पत्थलगांव विधानसभा के महादेवडांड़ में उन्होंने लोगों को संबोधित किया. इस दौरान अमित शाह ने कहा कि 70 साल तक कांग्रेस ने राममंदिर बनने नहीं दिया और राहुल बाबा को बता रहा हूँ कि 22 जनवरी 2024 को राममंदिर का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे. उन्होंने भाषण में धर्मांतरण का मुद्दा भी उठाया.
केंद्रीय गृह मंत्री ने भाजपा के घोषणापत्र के सभी वायदों की जानकारी देते हुए लोगों से भाजपा की जशपुर विधानसभा प्रत्याशी रायमुनी भगत, पत्थलगांव प्रत्याशी सांसद गोमती साय के पक्ष में वोट देने की अपील की.
बता दें कि आदिवासी बाहुल्य जशपुर, कुनकुरी और पत्थलगांव विधानसभा सीट में इलाके के आदिवासी किसानों की बड़ी भीड़ अमित शाह को देखने और सुनने पहुंची थी. कार्यक्रम के बाद शाह कार से कांसाबेल के लिए रवाना हो गए.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक