दिल्ली। मोदी सरकार में खाद्य व उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान की अचानक तबीयत खराब होने के बाद उन्हें दिल्ली के एस्कॉर्ट हार्ट इंस्टीट्यूट में भर्ती कराया गया है।
गौरतलब है कि पासवान को हार्ट संबंधी बीमारी है जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। खास बात ये है कि उनके कोरोना संक्रमण नहीं है। अब तक केंद्र सरकार के छह मंत्री कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें सरकार के कद्दावर गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल हैं। पासवान का इलाज विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम द्वारा किया जा रहा है।
रामविलास पासवान उपभोक्ता मामलों और खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मामलों के केंद्रीय मंत्री होने के साथ ही बिहार की लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष भी हैं। वे बिहार के हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनकर संसद में आते हैं। पासवान छह प्रधानमंत्रियों के साथ काम कर चुके हैं जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।
मोदी सरकार में पासवान काफी वरिष्ठ मंत्री हैं।