प्रतीक चौहान. रायपुर. पूरा देश इस वक्त प्रभु श्री राम की भक्ति में लीन है. अयोध्या में पूजा पाठ के साथ प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी चल रही है, इसी बीच राजधानी रायपुर के रहने वाले 22 वर्षीय भजन गायक Priyanshu Mittal ने राम युग पर एक भजन लिखकर गाया है. प्रियांशु ने बताया कि बाबा श्याम की कृपा से वे महज 1 साल में छतीसगढ़ , ओडिशा, चेन्नई और खाटू में भी अपनी हाज़री लगा चुके है. प्रियांशु बताते हैं कि पिता त्रिपत जैन, माता नीरू जैन, भाई उमंग मित्तल और समस्त परिजनों ने भी उन्हें हमेशा प्रोत्साहित किया और हमेशा सपोर्ट किया.

 लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में Priyanshu Mittal बताते है कि वे कोचिंग लेने कोटा गए थे. वहां से बाबा श्याम बाबा के दर्शन करने गए. लेकिन मंदिर जाने के बाद अचानक उनकी आंखों में से पानी आने लगा और तब उन्हें संभवतः ये अहसास हुआ कि श्याम बाबा के साथ जरूर उनका कोई कनेक्शन है, और इसके बाद से वे श्याम बाबा और बालाजी महाराज की भक्ति में लीन हो गए और वे तब से लगातार भजन गाते है. वे कहते है कि सिंगिंग के शुरूआती दिनों में वे बॉलीवुड के गाने गाया करते थे, लेकिन अब वे भजनों में ज्यादा रूचि रखते है. उन्होंने ये भी कहा कि मैंने महसूस किया की सभी भक्तों के मन में इस वक़्त कैसे भाव है और इन्ही भाव को उन्होंने शब्दों में बदला. जिसका म्यूजिक श्याम शर्मा और धीरज भोई ने दिया.

राम युग पर लिखा भजन, लेकिन…

Priyanshu Mittal बताते है कि पूरे देश जब प्रभु श्री राम की भक्ति में लीन है तो उन्होंने भी ये सोचा कि क्यों न कोई भजन लिखा जाए. लेकिन भजन की दो लाईने लिखने के बाद उन्होंने ये ठान लिया था कि वे भजन नहीं लिख पाएंगे. लेकिन दो दिनों बाद पुनः ये ख्याल आया और परिजनों ने भी मोटिवेट किया कि भजन वे लिख सकते है, जिसके बाद उन्होंने ये पूरा भजन लिखा और इसे स्टूडियो में गाया.

देखें भजन का ये Video

https://www.facebook.com/priyanshu.mittal.18/videos/897429221928058
https://www.facebook.com/priyanshu.mittal.18/videos/279726771462874
https://www.facebook.com/priyanshu.mittal.18/videos/1074122343716400