रमजान का पवित्र महीना अब खत्म होने वाला है. रमजान (Ramadan 2023) का महीना इस साल 25 मार्च से शुरू हुआ और 22 अप्रैल शनिवार को ईद मनाई जाने की उम्मीद है. रमजान महीने का आखिरी जुमा बेहद अहम माना जाता है.

इस्लाम धर्म की मान्यताओं के अनुसार, इस दिन अल्लाह का एक फरिश्ता धरती पर उतरता है और लोगों की नमाज पर ध्यान देने के लिए मस्जिद में दाखिल होता है. रमजान (Ramadan 2023) के पवित्र महीने के आखिरी शुक्रवार को जमात उल विदा का आयोजन किया जाता है. Read More – अगर आप भी फेंक देते हैं नींबू निचोड़ कर उसका छिलका, तो इस रेसिपी को Follow कर बनाएं नींबू के छिलके का टेस्टी अचार …

जमात-उल-विदा 2023 कब है?

जमात उल विदा रमजान (Ramadan 2023) के महीने का आखिरी शुक्रवार है. मुसलमान इस दिन को बड़ी धूमधाम से मनाते हैं. इस साल जमात उल-विदा का जश्न 21 अप्रैल शुक्रवार यानी आज मनाया जाएगा.

जमात उल विदा की अहमियत

जमात उल विदा तीन शब्दों से मिलकर बना है – ‘जुमा’ ‘उल-विदा. जुम्मा उल-विदा में जुम्मत का मतलब जुम्मा और उल का मतलब विदा होता है, जिसका मतलब होता है विदाई. सरल भाषा में जमात उल विदा रमजान (Ramadan 2023) के महीने का आखिरी शुक्रवार होता है. इस दिन लोग व्रत रखते हैं. कई लोगों का मानना ​​है कि जमात उल विदा का रोजा रखना बहुत ही शुभ होता है. Read More – Taarak Mehta Ka Ooltah Chasmah के मेकर्स पर शैलेश लोढ़ा ने किया मुकदमा, पैसों के लिए खटखटाया कोर्ट का दरवाजा …

Jamat ul-Vida 2023 : इस एक दिन के उपवास का भी है विशेष महत्व

बता दें कि इस दिन का महत्व इतना अधिक है कि जो लोग पूरे रमजान (Ramadan 2023) का उपवास करने में असमर्थ हैं, वे भी इस एक दिन के उपवास के सभी नियमों का पालन करते हैं और अल्लाह से पृथ्वी पर शांति और भाईचारा बनाए रखने की प्रार्थना करते हैं.