रमजान इस्लाम धर्म का सबसे पवित्र महीना है, जो 2 मार्च 2025 से शुरू होने की संभावना है. इस दौरान मुसलमान सूर्योदय से सूर्यास्त तक रोज़ा (उपवास) रखते हैं. यह आत्मसंयम, आध्यात्मिक शुद्धि और अल्लाह की इबादत का महीना होता है. रोज़े की शुरुआत सहरी से होती है और इफ्तार के साथ समाप्त होती है. रमजान के दौरान पांच वक्त की नमाज पढ़ना, कुरान का पाठ करना और गरीबों की मदद करना विशेष रूप से महत्वपूर्ण माना जाता है.

रमजान के अंत में ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जाता है, जो भाईचारे और खुशियों का प्रतीक होता है. ईद-उल-फ़ित्र 2025 में 31 मार्च को मनाई जाएगी.

Read More – जोरों से चल रही है Priyanka Chopra के भाई Siddharth Chopra की शादी की तैयारी, एक्ट्रेस ने शेयर किया फोटो …

रोज़े के दौरान इन नियमों का किया जाता है पालन

  • भोजन और पेय से परहेज- सूर्योदय से सूर्यास्त तक कुछ भी खाना-पीना वर्जित है.
  • अन्य बुरी आदतों से बचाव- धूम्रपान, झूठ बोलना, गाली देना, और किसी की बुराई करना जैसे कार्यों से दूर रहना चाहिए.
  • शारीरिक संबंधों से परहेज- रोजे के दौरान शारीरिक संबंध नहीं बनाने चाहिए.
  • नमाज़ और कुरान पाठ- पाँच वक्त की नमाज़ अदा करना और कुरान का पाठ करना आवश्यक है.
  • दान और सहायता- जरूरतमंदों की मदद करना और दान देना पुण्य का कार्य माना जाता है.