रायपुर. सऊदी अरब, यूएई, कतर समेत खाड़ी देशों में आज ईद उल फितर यानी मीठी ईद 21 अप्रैल को मनाई गई. वहीं छत्तीसगढ़ में 21 अप्रैल को चांद दिख गया. ऐसे में 22 अप्रैल को ईद मनाई जाएगी. चांद देखने के बाद सऊदी अरब के सुप्रीम कोर्ट ने आज ईद मनाने की घोषणा की थी. जल्द ही ईद मनाने का आदेश जारी किया जाएगा. शहर काजी फारुख अली ने इसकी पुष्टि की है.

बता दें कि, रमजान का पाक माह खत्म होने के बाद इस्लामिक कैलेंडर के शव्वाल माह के पहले दिन ईद मनाई जाती है. दुनियाभर के मुस्लिम समुदाय इस पाक माह में रोजा रखते हैं और पूरे इबादत का दौर चलता है. सऊदी अरब में 29 दिनों का रमजान हुआ है. ऐसे में छत्तीसगढ़ में चांद दिख जाने से 22 अप्रैल को ईद मनाई जाएगी.

लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में शहर काजी फारुख अली ने बताया कि, छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में चांद का दीदार हुआ है. ऐसे में प्रदेश में कल ईद मनाई जाएगी, जिसकी पुष्टि उन्होंने की है.