रायपुर। विश्व कैंसर दिवस के मौके पर आज यानी मंगलवार 4 फरवरी रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल, रायपुर द्वारा एक फ्री कैंसर स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें कैंसर की रोकथाम और इस बीमारी का जल्द पता लगाकर उसका इलाज कराने के प्रति लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। इस कार्यक्रम में मेडिकल एक्सपर्ट्स और अन्य गणमान्य लोगों द्वारा कैंसर से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। साथ ही कैंसर मरीज़ों के लिए कार्यरत लोगों और मेडिकल प्रैक्टिशनर्स को सम्मानित भी किया गया।
बता दें कि फ्री कैंसर स्क्रीनिंग कैंप का मुख्य उद्देश्य कैंसर की जांच और रोकथाम के साथ बेहतर इलाज को तरजीह देते हुए रायपुर एवं मध्य भारत में लोगों और विभिन्न संगठनों को कैंसर के प्रति जागरूक करना है। हर साल लगभग 20 लाख नए कैंसर के मामले सामने आते हैं, जिनमें स्तन, बच्चेदानी और मुँह का कैंसर प्रमुख हैं।
विश्व कैंसर दिवस के मौके पर आज इस कैंप में मरीज़ों की निःशुल्क जांच की गई और मरीज़ों को उनके अनुभव व्यक्त करने के लिए मंच भी दिया गया। जाने-माने ऑन्कोलॉजिस्ट्स डॉ. रवि जायसवाल (मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट), डॉ. सौरभ जैन (सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट), और गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. चेतना रमानी और डॉ. सुबुही नकवी के साथ अन्य हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स और नर्सिंग स्टाफ ने हेल्दी लाइफस्टाइल और कैंसर की जल्द जांच पर विशेष ज़ोर दिया ताकि शुरूआती स्टेज में ही कैंसर की पहचान की जा सके।
वॉकथॉन के साथ हुई कार्यक्रम की शुरुआत
इस कार्यक्रम की शुरुआत मरीन ड्राइव में एक वॉकथॉन (वॉकिंग मैराथन) के साथ हुई ताकि कैंसर की जांच के महत्व से रायपुरियंस को अवगत कराया जा सके। इस वॉकथॉन में जाने-माने डॉक्टर्स, सामुदायिक संगठनों के सदस्यों, एनजीओ के प्रतिनिधियों और कैंसर सर्वाइवर्स ने बैनर्स और पोस्टर्स के साथ रूटीन हेल्थ चेकअप और कैंसर की रोकथाम के लिए जागरूकता लाने का प्रयास किया। रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में कैंसर पीड़ितों के लिए हमेशा बेसिक और एडवांस्ड कैंसर स्क्रीनिंग पैकेजेज़ उपलब्ध हैं। साथ ही फरवरी माह में स्क्रीनिंग करवाने वाले मरीजों के लिए शुल्क में विशेष छूट भी रखी गई है।
500 से ज़्यादा लोगों ने फ्री कैंसर स्क्रीनिंग का लाभ उठाया
इस कार्यक्रम में 500 से ज़्यादा लोगों ने फ्री कैंसर स्क्रीनिंग का लाभ उठाया। कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर्स और टेक्निशियंस की काबिल टीम ने सामान्य प्रकार के कैंसर जैसे स्तन, बच्चेदानी और मुँह के कैंसर की जांच की गई। रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल की टीम द्वारा बीते कुछ महीनों में पूरे छत्तीसगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में कैंसर स्क्रीनिंग प्रोग्राम्स संचालित करके, इस फ्री कैंसर स्क्रीनिंग कैंप के लिए विशेष तैयारी की थी। एक बड़े स्तर आयोजित इस कार्यक्रम ने कैंसर के मरीज़ों में एकजुट होकर आपसी सहयोग के साथ आने वाले कल के लिए उम्मीद और इस बीमारी से लड़ने के लिए मज़बूत इरादे रखने का सन्देश दिया।
गौरतलब है कि डॉ. संदीप दवे के नेतृत्व में रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल मध्य भारत के सबसे प्रतिष्ठित हॉस्पिटल्स की गिनती में आता है। यह हॉस्पिटल मरीज़ों के सर्वोत्तम इलाज के साथ हेल्थकेयर एक्ससीलेंस की एक बेहतरीन मिसाल है। नवीनतम तकनीकों, ख़ास तौर से प्रशिक्षित डॉक्टर्स, नर्सेस और सपोर्ट स्टाफ़ की मौजूदगी में यहां वर्ल्डक्लास डायग्नोसिस, ट्रीटमेंट और केयर किफायती दरों पर उपलब्ध हैं।
यह 400 से ज़्यादा बेड्स वाला हॉस्पिटल है, जहां 125 से ज़्यादा आईसीयू बेड्स हैं। यही नहीं, यहां एडवांस्ड व मॉडर्न लाइफ सपोर्ट और डायग्नोस्टिक उपकरणों के साथ स्किल्ड डॉक्टर्स और केयर स्टाफ की टीम भी है। हर यूनिट में मॉडर्न तकनीक के साथ एक समर्पित इमरजेंसी स्टाफ़ होने से यह हॉस्पिटल इमरजेंसी और स्पेशलाइज़्ड केयर के लिए छत्तीसगढ़ और आसपास के राज्यों में पहले विकल्प के रूप में प्रसिद्ध है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें