सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर. राजधानी के रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल के प्रबंधकों के द्वारा हेलमेट को लेकर जागरुकता अभियान की शुरुआत की गई. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीजीपी डीएम अवस्थी, आईजी आनंद छाबड़ा, एसएसपी आरिफ शेख मौजूद रहे, जिन्होने लोगों को यातायात नियमों के साथ-साथ हेलमेट को लेकर भी जागरूक करने का काम किया.
कार्यक्रम में शामिल हुए डीजीपी डीएम अवस्थी ने कहा कि अपनी सुरक्षा करना और दूसरों की सुरक्षा करना बेहद जरूरी है और अभी मुझे एक सज्जन मिले. जिन्होंने मुझसे कहा कि कल से मैं, मेरा बेटा और मेरा पोता हम सभी हेलमेट पहनेंगे. ये बड़ी बात है कि अपील का असर इतना जल्दी हुआ. कुछ लोगों के लिए फाइन लगाना पड़ता है लेकिन शुरुआत तौर पर इसको लोगों को शिक्षा देने के तौर पर इंफोर्स करना चाहिए. फाइन इसलिए कहा जो हेलमेट नहीं लगा रहे वो लगा ले.
रामकृष्ण अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर संदीप दवे ने कहा कि एक पहल के द्वारा लोगों को जागरूक करना चाहता हूं. लोगों को जागरूक करना चाहिए कि आपका घर में कोई इंतजार कर रहा है. उसके लिए कृपया ट्रैफिक नियमों का पालन करे. सड़क में सुरक्षित गाड़ी चलाए सुरक्षित सड़क पार करे. कही न कही हमारा प्रयास ये भी है कि हम कम से कम एक लाख लोगों को ट्रेन कर सके. साथ ही यदि कोई घायल अवस्था में नजर आता है तो लोगों को किसी तरह से उनकी मदद करनी चाहिए.