गोविन्द पटेल, कुशीनगर. पश्चिम बंगाल में तूफान रेमल का लैंडफाल हो चुका है, करीब 135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं के साथ, गंभीर चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ नेपाल के उत्तर से दक्षिण पटना बिहार बहने वाली नारायणी गंडक नदी जो उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला मुख्यालय के उत्तर से और पश्चिमी चंपारण बिहार के दक्षिण मध्य इलाकों में टकराया हैं. इस दौरान भारी बारिश हुई, जिससे घरों और खेतों में पानी भर गया, चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ तबाही के कई निशान छोड़ गया.

बीते दिन गुरुवार रात 8:35 बजे उत्तर प्रदेश के कुशीनगर और पश्चिमी चंपारण के बीच उत्तर से दक्षिण निकटवर्ती तटों पर लैंडफाल शुरू हुआ. लैंडफाल के वक्त पूर्वोत्तर राज्य के कुशीनगर समेत तमाम हिस्सों में तेज हवा के साथ जोरदार बारिश हुई. चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ से नाजुक घरों को नष्ट कर दिया, पेड़ों को उखाड़ दिया और बिजली के खंभों को गिरा दिया, पडरौना कोतवाली क्षेत्र और जटहां बाजार इलाके में टूटे पेड़ छतों के उड़ते कट रैन के चपेट में आने से कई लोगों को घायल होने की सूचना मिल रही हैं.

इसे भी पढ़ें – जम्मू-कश्मीर बस हादसे में अब तक 22 की मौत, अलीगढ़-हाथरस के हैं श्रद्धालु, CM योगी ने मुआवजे का किया ऐलान

जैसे ही चक्रवात आया, बारिश की मोटी चादरों से क्षेत्र धुंधला हो गया था. जटहां बाजार जलमग्न होने से दुकानदारों का सामान बहने लगा, फूस और छतों के कट रैन उड़ा ले गया तो मकान के झरोखे के सीसे टूट गए, बिजली के खंभे टूट गए, कई इलाकों में पेड़ उखड़ गए, पडरौना जटहां मार्ग पर पेड़ों के गिरने से आवागमन ठप पड़ गया. इलाके के हजारों एकड़ केले की खेती धराशाई हो गए हैं, किसान माथा पकड़ कर चिंता में बैठ गए हैं.

उत्तर प्रदेश सरकार को चाहिए कि बिना देर किए प्राकृतिक आपदा से हजारों एकड़ केले की बर्बाद हुए किसानों के खेती बारी का सर्वे कराकर हुई क्षति की भरपाई के लिए विचार करना चाहिए. ताकि टूटे बिखरे किसान के सपने बिखरने से कुछ हद तक राहत मिल सके. वरना मध्यम वर्गीय बेहाल किसान सेठ साहूकारों और बैंक के कर्ज में डूब जाएंगे तो उबरना मुश्किल हो जाएगा. रेमल तूफान से कृषक परिवार के बुने गए सपने किसी की बेटी की शादी, घर का सपना बच्चों की पढ़ाई सब कुछ धराशाई हो गया है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक