रायपुर। प्रदेश कांग्रेस ने राजनाँदगाँव चुनाव को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर कुछ हद तक संस्पेंश खत्म कर दिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ऐलान कर दिया है कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री के सामने कांग्रेस का युवा चेहरा चुनाव लड़ेगा। जब से अजीत जोगी ने रमन सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान किया था, तभी से कांग्रेस के प्रत्याशी को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे, कि आखिर सीएम और पूर्व सीएम के कांग्रेस का उम्मीदवार होगा कौन। भूपेश बघेल एक तरह इनके बीच पर्दा उठाते हुए साफ कर दिया है, कि दो वरिष्ठ अनुभवियों के बीच एक नया युवा चेहरा उम्मीदवार होगा। भूपेश बघेल ने सिर्फ युवा प्रत्याशी होने की बात कही, बल्कि यह भी कहा कांग्रेस का युवा चेहरा ही चुनाव जीतेगा।
भूपेश बघेल ने कहा, कि “मैं पहले भी बोल चुका हूं कि झीरम के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जो सहयोगी है वो वहां चुनाव हारेंगे। जोगी जी की फितरत रही है वो कि हमेशा इस प्रकार से गीदड़ भभकी देते रहते है, कहते कुछ और है और चुनाव कहीं और से लड़ते है। उन्होंने पहले सरगुजा जाकर सीतापुर से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी, फिर कसडोल से लड़ने की घोषणा कर दी और अब वो राजनांदगांव से लड़ने की घोषणा किये है। केवल ये डराने धमकाने के लिये इस प्रकार की घोषणायें करते है। झीरम के हत्यारे अभी तक के पकड़े नहीं गये है। पूरे छत्तीसगढ़ में और खासकर राजनांदगांव में जो कमीशनखोरी है, भ्रष्टाचार जिले में सर्वाधिक किसानो की आत्महत्यायें हुयी है। इसके साथ ही नौजवानों के मुद्दे, व्यापारियों के मुद्दे राजनांदगांव शहर के दिल को चीरते उसे निकले फ्लाई ओवर का मुद्दा, रायपुर से राजनांदगांव मेट्रो चलाने के भुला दिये गये वादे का मुद्दा, किसानों के मुद्दे, महिलाओं के मुद्दे, युवाओं के मुद्दे, रोजगार का मुद्दा, आऊटसोर्सिंग का मुद्दा वो सारे मुद्दे राजनांदगांव में रहेंगे और राजनांदगांव की जनहित को पूर्व वाले मुद्दो के साथ-साथ हम लोग वहां नया चेहरा देंगे और जो वहां प्रत्याशी होगा युवा होगा। रमन सिंह और जोगी लड़ते है, तो राजनांदगांव से कांग्रेस का हमारा जो भी नौजवान साथी चुनाव लड़ेगा और जीत के आयेगा। हमारे यहां कांग्रेस में पार्टी ही तय करती है, आलाकमान ही प्रत्याशी तय करता है लेकिन जो परिस्थिति बन रही है और हमारे नौजवान युवक राजनांदगांव में जिस प्रकार से मेहनत कर रहे है, जो चेहरे सामने आ रहे है हम हाईकमान के सामने हम उनका नाम प्रस्तुत करेंगे और हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि कांग्रेसको पूरे छत्तीसगढ़ के साथ-साथ राजनांदगांव में भी जबरदस्त सफलता मिलेगी।”
भूपेश बघेल के इन बयानों के बीच सवाल ये उठ रहा है, कि क्या झीरम घाटी नक्सल हमले मारे कांग्रेस नेता उदय मुदलियार के बेटे जितेन्द्र मुदलियार राजनाँदगाँव में कांग्रेस का युवा चेहरा होगा? क्योंकि संकेत कुछ ऐसे ही मिल रहे हैं।