भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार हुए विधायक रमन अरोड़ा की तबीयत काफी खराब हो गई है। कहा जा रहा है कि उन्हें पथरी की शिकायत है जिसके कारण उन्हें असहनीय पेट में दर्द होता है। उनके वकील ने इस लेकर याचिका दायर की है और विशेष इलाज के लिए अनुमति भी मांगी है।
जानकारी के अनुसार रमन अरोड़ा के पित्ते में पथरी है जिसके कारण उन्हें पेट में काफी दर्द है। वही इसे लेकर अब वकील दर्शन सिंह दयाल व नवीन चड्ढा की तरफ से आज एक और याचिका अतिरिक्त सैशन जज कम डियूटी जज डॉक्टर दीप्ति गुप्ता की अदालत में लगाई गई।
इस याचिका में उपचार की परमिशन की बात कही गई है। साथ ही अर्जी में कहा गया है कि रमन अरोड़ा के पित्ते में 13 एम एम के अलावा पथरियों के कारण दिन और रात में असहनीय दर्द होता है, ऐसे में उन्हें विशेष इलाज की आवश्यकता है। जानकारी के मुताबिक, इस याचिका की सुनवाई के लिए अदालत ने 21 जून की तारीख निर्धारित की है।

कई का नाम शामिल
आपको बता दें कि भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार हुए रमन अरोड़ा के साथ मिलीभगत करने वालों में कई लोगों के साथ नाम शामिल है। उनके कई करीबियों के अलावा उनका बेटा उनके व्यवसाय में पूरा हाथ बटाता था। उसे पर भी कई गंभीर आरोप है इसके साथी रमन अरोड़ा के समाधि भी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं।
- राज्योत्सव का समापन : हमर पारा तुहर पारा… गाने पर रामसेवक पैकरा के साथ झूमे कलेक्टर, एसपी और सीईओ, देखें VIDEO
- योगी सरकार ने नशे पर कसी नकेल, कोडीनयुक्त कफ सिरप और नॉरकोटिक दवाओं के खिलाफ प्रदेशव्यापी सख्त कार्रवाई
- स्वामीनारायण संप्रदाय के कार्यक्रम में शामिल हुए CM डॉ. मोहन, कहा- सनातन संस्कृति के अलावा संस्कार देने के लिए भी करते हैं काम
- जीतू पटवारी बने शेफ: पचमढ़ी के बाजार में कार्यकर्ताओं के लिए बनाया गर्म दूध, जिला अध्यक्षों के लिए अपने हाथ से बनाया खाना
- छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे उपराष्ट्रपति : सीपी राधाकृष्णन कल कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल, महतारी वंदन योजना की 21वीं किश्त भी करेंगे जारी

