भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार हुए विधायक रमन अरोड़ा की तबीयत काफी खराब हो गई है। कहा जा रहा है कि उन्हें पथरी की शिकायत है जिसके कारण उन्हें असहनीय पेट में दर्द होता है। उनके वकील ने इस लेकर याचिका दायर की है और विशेष इलाज के लिए अनुमति भी मांगी है।
जानकारी के अनुसार रमन अरोड़ा के पित्ते में पथरी है जिसके कारण उन्हें पेट में काफी दर्द है। वही इसे लेकर अब वकील दर्शन सिंह दयाल व नवीन चड्ढा की तरफ से आज एक और याचिका अतिरिक्त सैशन जज कम डियूटी जज डॉक्टर दीप्ति गुप्ता की अदालत में लगाई गई।
इस याचिका में उपचार की परमिशन की बात कही गई है। साथ ही अर्जी में कहा गया है कि रमन अरोड़ा के पित्ते में 13 एम एम के अलावा पथरियों के कारण दिन और रात में असहनीय दर्द होता है, ऐसे में उन्हें विशेष इलाज की आवश्यकता है। जानकारी के मुताबिक, इस याचिका की सुनवाई के लिए अदालत ने 21 जून की तारीख निर्धारित की है।

कई का नाम शामिल
आपको बता दें कि भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार हुए रमन अरोड़ा के साथ मिलीभगत करने वालों में कई लोगों के साथ नाम शामिल है। उनके कई करीबियों के अलावा उनका बेटा उनके व्यवसाय में पूरा हाथ बटाता था। उसे पर भी कई गंभीर आरोप है इसके साथी रमन अरोड़ा के समाधि भी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं।
- हाईवे पर तेल का खेल: सरकारी वाहन से रेलवे कर्मचारियों ने चोरी किया डीजल, फिर किराना दुकान में बेचा, Video Viral
- Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में अगले 2 दिन जमकर बरसेंगे बादल, भारी बारिश का अलर्ट जारी
- बिहार में अब अपराधियों का जड़ से होगा सफाया, सुपीरी किलर्स की पहचान कर यह बड़ा कदम उठाने जा रही है पुलिस
- Rajasthan News: जमीन विवाद को लेकर सरपंच की रुकवाई गाड़ी, तोड़ा कांच, फिर किया लाठियां-सरिए से हमला; SHO हुआ सस्पेंड
- मठ-मंदिर की जमीन की नीलामी प्रक्रिया स्थगित: ग्वालियर में पुजारियों और कलेक्टर के बीच हुई बैठक, प्रशासन ने कही ये बात