भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार हुए विधायक रमन अरोड़ा की तबीयत काफी खराब हो गई है। कहा जा रहा है कि उन्हें पथरी की शिकायत है जिसके कारण उन्हें असहनीय पेट में दर्द होता है। उनके वकील ने इस लेकर याचिका दायर की है और विशेष इलाज के लिए अनुमति भी मांगी है।
जानकारी के अनुसार रमन अरोड़ा के पित्ते में पथरी है जिसके कारण उन्हें पेट में काफी दर्द है। वही इसे लेकर अब वकील दर्शन सिंह दयाल व नवीन चड्ढा की तरफ से आज एक और याचिका अतिरिक्त सैशन जज कम डियूटी जज डॉक्टर दीप्ति गुप्ता की अदालत में लगाई गई।
इस याचिका में उपचार की परमिशन की बात कही गई है। साथ ही अर्जी में कहा गया है कि रमन अरोड़ा के पित्ते में 13 एम एम के अलावा पथरियों के कारण दिन और रात में असहनीय दर्द होता है, ऐसे में उन्हें विशेष इलाज की आवश्यकता है। जानकारी के मुताबिक, इस याचिका की सुनवाई के लिए अदालत ने 21 जून की तारीख निर्धारित की है।

कई का नाम शामिल
आपको बता दें कि भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार हुए रमन अरोड़ा के साथ मिलीभगत करने वालों में कई लोगों के साथ नाम शामिल है। उनके कई करीबियों के अलावा उनका बेटा उनके व्यवसाय में पूरा हाथ बटाता था। उसे पर भी कई गंभीर आरोप है इसके साथी रमन अरोड़ा के समाधि भी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं।
- MP में दर्दनाक सड़क हादसे में 5 की मौत: ट्रैक्टर ट्राली और लोडिंग में भिड़ंत में दर्जनों घायल, मकर संक्रांति मनाने जा रहे थे सभी
- Today’s Recipe: मटर की सैंडविच लगती है बहुत ही स्वादिष्ट, अब तक नहीं किया ट्राय तो जरूर बनाकर देखें, जानिए रेसिपी
- 26 टन गोमांस मिलने का मामला: 2 पूर्व मेयर ने स्लॉटर हाउस खुलने पर लगाई थी रोक, महापौर मालती राय ने दिखाई थी दिलचस्पी, निर्माण के लिए 2 बार बढ़ाया था समय
- पत्रकारिता विश्वविद्यालय में कथित गलत नियुक्तियों पर हाईकोर्ट ने जारी किए सख्त निर्देश, याचिकाकर्ता डॉ. शिवकृपा मिश्रा को मिली राहत
- मांझे ने काट दी जीवन की डोर : घर लौटते समय डॉक्टर के गले में लगा मांझा, मौके पर मौत


