भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार हुए विधायक रमन अरोड़ा की तबीयत काफी खराब हो गई है। कहा जा रहा है कि उन्हें पथरी की शिकायत है जिसके कारण उन्हें असहनीय पेट में दर्द होता है। उनके वकील ने इस लेकर याचिका दायर की है और विशेष इलाज के लिए अनुमति भी मांगी है।
जानकारी के अनुसार रमन अरोड़ा के पित्ते में पथरी है जिसके कारण उन्हें पेट में काफी दर्द है। वही इसे लेकर अब वकील दर्शन सिंह दयाल व नवीन चड्ढा की तरफ से आज एक और याचिका अतिरिक्त सैशन जज कम डियूटी जज डॉक्टर दीप्ति गुप्ता की अदालत में लगाई गई।
इस याचिका में उपचार की परमिशन की बात कही गई है। साथ ही अर्जी में कहा गया है कि रमन अरोड़ा के पित्ते में 13 एम एम के अलावा पथरियों के कारण दिन और रात में असहनीय दर्द होता है, ऐसे में उन्हें विशेष इलाज की आवश्यकता है। जानकारी के मुताबिक, इस याचिका की सुनवाई के लिए अदालत ने 21 जून की तारीख निर्धारित की है।

कई का नाम शामिल
आपको बता दें कि भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार हुए रमन अरोड़ा के साथ मिलीभगत करने वालों में कई लोगों के साथ नाम शामिल है। उनके कई करीबियों के अलावा उनका बेटा उनके व्यवसाय में पूरा हाथ बटाता था। उसे पर भी कई गंभीर आरोप है इसके साथी रमन अरोड़ा के समाधि भी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं।
- Odisha News: मदरसे में छात्र के साथ अप्राकृतिक कृत्य के बाद हत्या, सेप्टिक टैंक में फेंकी लाश, 5 नाबालिग गिरफ्तार…
- नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला आरोपी घंटों में गिरफ्तार, साइबर टीम के साथ महिला आरक्षक की रही महत्वपूर्ण भूमिका…
- गुस्से में पति बना हैवान… चाकू से वार कर की पत्नी की हत्या, फिर काट ली हाथ की नस, दरवाजा तोड़कर घर में घुसी पुलिस
- दिल्ली के 799 सरकारी स्कूलों में पानी-बिजली तक नहीं, शिक्षा विभाग ने मांगी रिपोर्ट
- जमुई में घर गिरने से दो बच्चों की मौत, इलाके में मचा हड़कंप,जांच में जुटी पुलिस