भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार हुए विधायक रमन अरोड़ा की तबीयत काफी खराब हो गई है। कहा जा रहा है कि उन्हें पथरी की शिकायत है जिसके कारण उन्हें असहनीय पेट में दर्द होता है। उनके वकील ने इस लेकर याचिका दायर की है और विशेष इलाज के लिए अनुमति भी मांगी है।
जानकारी के अनुसार रमन अरोड़ा के पित्ते में पथरी है जिसके कारण उन्हें पेट में काफी दर्द है। वही इसे लेकर अब वकील दर्शन सिंह दयाल व नवीन चड्ढा की तरफ से आज एक और याचिका अतिरिक्त सैशन जज कम डियूटी जज डॉक्टर दीप्ति गुप्ता की अदालत में लगाई गई।
इस याचिका में उपचार की परमिशन की बात कही गई है। साथ ही अर्जी में कहा गया है कि रमन अरोड़ा के पित्ते में 13 एम एम के अलावा पथरियों के कारण दिन और रात में असहनीय दर्द होता है, ऐसे में उन्हें विशेष इलाज की आवश्यकता है। जानकारी के मुताबिक, इस याचिका की सुनवाई के लिए अदालत ने 21 जून की तारीख निर्धारित की है।

कई का नाम शामिल
आपको बता दें कि भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार हुए रमन अरोड़ा के साथ मिलीभगत करने वालों में कई लोगों के साथ नाम शामिल है। उनके कई करीबियों के अलावा उनका बेटा उनके व्यवसाय में पूरा हाथ बटाता था। उसे पर भी कई गंभीर आरोप है इसके साथी रमन अरोड़ा के समाधि भी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं।
- PM मोदी ने किसानों के लिए 41 हजार करोड़ रूपए से अधिक की 2 नई योजनाओं का किया शुभारंभ, CM साय बोले- प्रदेश में खेती-किसानी की बदलेगी तस्वीर
- गनियारी डबल मर्डर का खुलासा : 18 माह बाद पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी, प्रेमी ने साथियों के साथ मिलकर दादी-पोती को उतारा था मौत के घाट
- सपनों को मिलेगी उड़ानः CM धामी ने 840 राजकीय विद्यालयों में वर्चुअल और स्मार्ट कक्षाओं के स्टूडियो का शुभारंभ, कहा- इसके माध्यम से बच्चे…
- देवउठनी एकादशी 2025: चातुर्मास के समापन के बाद फिर शुरू होंगे विवाह और मांगलिक संस्कार
- कोरोना योद्धाओं का सम्मान : माफी मांगते हुए सीएम रेखा ने 11 परिवारों को दिए 1 करोड़ के चेक, पूर्व CM केजरीवाल पर साधा निशाना