रायपुर- रमन कैबिनेट की बैठक आज सीएम हाउस में आयोजित की गई जिसमें कई अहम फैसले लिये गये हैं.बैठक में अंतर्राष्ट्रीय बॉस्केट बाल खिलाड़ी पूनम चतुर्वेदी को सरकारी नौकरी देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई.पूनम को राज्य शासन में सहायक ग्रेड-3 के पद पर नियुक्ति दी जायेगी.गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ की पूनम में राष्ट्रीय स्पर्धाओं में 11 स्वर्ण,3 रजत और 2 कांस्य पदक जीतकर राज्य का नाम रौशन किया है.
इसके अलावा कैबिनेट की बैठक में लिये गये महत्वपूर्ण फैसले इस प्रकार हैं.
1.छत्तीसगढ़ राज्य लॉजिस्टिक पार्क नीति 2018 का अनुमोदन किया गया.इस नीति में शामिल की गई प्रमुख बातों को नीचे पढ़िये..
2.. राज्य में एक अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी का पद स्वीकृत करने का निर्णय लिया गया है.यह पद विधि एवं विधायी विभाग के अधीन होगा.यह पद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधीन स्वीकृत किया गया है.
3..राज्य योजना आयोग में अस्थाई रुप से पूर्णकालिक सदस्य का एक अतिरिक्त पद सृजित करने का निर्णय लिया गया है.
4..पं.दीनदयाल उपाध्याय श्रम अन्न सहायता योजना के संचालन का जिम्मा अक्षय यात्रा फाउंडेशन की सहयोगी संस्था टच स्टोन फाउंडेशन भिलाई को देने का निर्णय लिया गया है.यह संस्था प्रदेश भर के चयनित शहरों में मजदूरों को सस्ते दर पर भर पेट गर्म भोजन मुहैया करायेगी.