रायपुर- छत्तीसगढ़ में निवेश बढ़ाने विदेश गए मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह मंगलवार को दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में उद्यमियों और निवेशकों से मिले। निवेशकों को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मेक इन इंडिया नीति के तहत छत्तीसगढ़ में पूंजी निवेश की संभावनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मैं आपको छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए आमंत्रित करता हूं। छत्तीसगढ़ की भौगोलिक स्थिति निवेशकों के लिए विभिन्न अवसर देती है। आप यहां उद्योग की स्थापना कर विकास की नई गाथा लिख सकते हैं। राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ के औद्योगिक विकास को रोजगार और स्थानीय कच्चे माल के वैल्यू एडिशन से भी जोड़ा है।
मुख्यमंत्री ने निवेशकों को संबोधित करते हुए प्रदेश में निवेश करने के लिए 6 प्रमुख बिन्दु बताए जो निवेशकों के लिए आदर्श राज्य है। क्या कहा मुख्यमंत्री ने-

– व्यवसाय में आजादी के साथ सक्रिय और संवेदनशील शासन व्यवस्था
-कम लागत कम वितरण व्यय के साथ अधिक लाभ
-कुशल और पेशेवर मानव संसाधन की उपलब्धता
-नया रायपुर एक स्थापित स्मार्ट सिटी है जो निवेश के लिए सर्वोत्तम स्थान है
-विश्वस्तरीय अधोसंरचना सुस्थापित औद्योगिक और सामाजिक वातावरण
-उद्योगोन्मुखी नीतियां और स्थिर शासन

सम्मेलन का आयोजन भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के सहयोग से ‘कोरिया ट्रेड-इनवेस्टमेंट प्रमोशन एजेंसी’ के मुख्यालय में किया गया। निवेशक सम्मेलन के बाद मुख्यमंत्री के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधि मंडल ने वहां के निवेशकों के साथ अलग-अलग मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल में छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्य सचिव विवेक ढांड, अपर मुख्य सचिव एन. बैजेन्द्र कुमार, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव अमन कुमार सिंह और अन्य संबंधित वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं।