बिलासपुर. कांग्रेस नेता मोहम्मद अकबर ने संसदीय सचिव मामले पर मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक के बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है.

अकबर ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह और बीजेपी के अध्यक्ष धरमलाल कौशिक को न्यायालयीन मामलों की समझ नहीं है. इसलिए संसदीय सचिवों के मामले में हुए फैसले को वे समझ बैठे कि याचिकाएं खारिज  हो गई हैं. जबकि याचिकाएं खारिज न होकर निराकृत हुई हैं. जिसमें न्यायालय ने अपने पूर्व के आदेश को यथावत रखते हुए आगे संसदीय सचिवों को मंत्री के तौर पर काम करने से रोक लगा रखी है.

अकबर ने पूछा है कि ससंदीय सचिवों पर जो 34 करोड़ की राशि हुई खर्च हुई है उसके लिए जिम्मेदार कौन है. ये किससे वसूला जाए. ये भी रमन सिंह को बताना चाहिए.