मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने आज अंबिकापुर शहर को छोटे शहरों में सफाई में नंबर वन आने पर बधाई दी. रमन के गोठ में आज वे रेडियो के जरिए जनता से मुखातिब हुए. कहा कि बाकी शहर अंबिकापुर से सबक लें. उन्होंने प्रदेश के विद्यार्थियों को पास होने पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि जो छात्र फेल हुए उन्हें निराश होने की ज़रूरत नहीं है.  कहा कि पीएम मोदी के छोटे-छोटे कदम से बड़ा फायदा हो रहा है.

गौरतलब है कि प्रदेश का अंबिकापुर एक तरफ स्वच्छता में पहले स्थान पर रहा तो प्रदेश के बड़े शहर रायपुर,  दुर्ग,  भिलाई और बिलासपुर पहले 100 शहरों में भी जगह नहीं बना पाए.

रमन सिंह के गोठ की आज 21 वीं कड़ी का प्रसारण रेडियो के साथ स्वराज एक्सप्रैस चैनल पर किया गया. उन्‍होंने बोर्ड परीक्षा में पूरे प्रदेश के साथ बलरामपुर जिले के दूरस्थ सनावल क्षेत्र के बालक की मुख्यमंत्री ने की अच्छे अंक लाने पर प्रशंसा की और उन्‍हें बधाई दी।

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की मासिक रेडियो वार्ता ‘रमन के गोठ’ की 21 कड़ी का प्रसारण रविवार 14 मई को सवेरे 10.45 बजे से राज्य में स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्र एक साथ प्रसारित किया गया। आमनागरिकों को गोठ सुनने हेतु विभिन्न स्थानों पर आवश्यक व्यवस्थाएं की गई थीं