रायपुर- करीब आठ महीने के बड़े अंतराल के बाद पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से दिल्ली में मुलाकात की है. छत्तीसगढ़ बीजेपी संगठन में हो रहे बदलाव और नई प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी के लगातार होते दौरे के बीच इस मुलाकात को लेकर संगठन के भीतर हलचल तेज है. हालांकि बातचीत का ब्यौरा सामने नहीं आया है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि संगठनात्मक कामकाज से लेकर केंद्रीय मंत्रीमंडल के प्रस्तावित फेरबदल के मुद्दे पर चर्चा की गई है.
जे पी नड्डा छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रभारी रह चुके हैं. साल 2013 में विधानसभा चुनाव के दौरान नड्डा प्रभारी भूमिका में थे. राज्य की राजनीतिक तासीर से बखूबी वाकिफ भी हैं. पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह से उनका करीब का रिश्ता रहा है. जाहिर है ऐसे में दोनों के बीच राजनीतिक समीकरणों को लेकर खुलकर चर्चा की गई है. राज्य संगठन के भीतर मजबूत दखल रखने वाले राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सौदान सिंह का प्रभार बदले जाने से जुड़े विषयों पर भी रायशुमारी की गई है.
इस मुलाकात के दौरान डाॅ.रमन सिंह ने जे पी नड्डा के प्रस्तावित दौरे को लेकर भी चर्चा की है. बताते हैं कि नड्डा फरवरी में राज्य के दौरे पर आ सकते हैं. उनका दौरा दो दिवसीय हो सकता है. इस दौरे में न केवल संगठन के कामकाज की समीक्षा होगी, बल्कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को चरणबद्ध तरीक से घेरने की प्रभावीर रणनीतियों पर मंथन भी होगा. हालांकि अभी दौरे की तारीख तय हुई है.