जांजगीर-चांपा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तीसरे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन जांजगीर-चांपा जिले के बाराद्वार में एक आमसभा को संबोधित किया. सीएम भूपेश ने कहा कि 15 साल के रमन सरकार में किसानों की हालत खराब हो गई थी. रमन सिंह के 15 साल के कुशासन को आपने उखाड़ फेंका. उसी तरह इस बार केंद्र की मोदी सरकार को उखाड़ फेंकना है.

पूर्व की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इनकी कुशासन के चलते आदिवासियों की हालत खराब हो गई थी. आदिवासियों की ज़मीन छीनी जा रही थी. लेकिन आदिवासियों की आवाज नहीं सुनी गई.

रमन सिंह कहते हैं कि भूपेश बघेल छोटे आदमी हैं. हम छोटे आदमी हैं. छोटे आदमी के फैसले की वजह से ही बिजली बिल हाफ हो गया. किसानों का कर्ज़ा माफ हो गया. चावल 35 किलो देंगे. रमन सिंह मांगेगा तो उसे भी देंगे. ये छोटा आदमी का फैसला है, जिसने उद्योग के लिए अधिग्रहित 1700 आदिवासियों की ज़मीन को वापस कराया. ये छोटे आदमी का फैसला है.

दूसरी ओर रमन सिंह को बड़ा आदमी बताते हुए जमकर तंज कसा. भूपेश बघेल ने कहा कि रमन सिंह ने बड़े फैसले लेते हुए बड़े उद्योगपतियों का कर्ज माफ कर दिया. मोदी उससे भी बड़े आदमी हैं. 15 बड़े उद्योगपतियों का हजारों करोड़ रुपए माफ कर दिया.

मोदी 2014 के चुनाव में खुद को चायवाला बताया था. लेकिन आजतक मोदी की केतली से चाय पीने वाला एक भी इंसान सामने नहीं आया. मोदी अंबानी के घर गए तो चौकीदार बन गए. भाजपा के राज में विपक्ष को सवाल पूछने का अधिकार है. मोदी के राज में सवाल पूछना अपराध हो गया.  मैं भी सवाल कर रहा हूं तो अपराधी हो गया.