रायपुर- सूबे के मुखिया डॉ रमन सिंह का हर एक्शन अब ज्यादा उम्दा होगा। सटीक रणनीति बनेगी और उसका बेहतर क्रियान्वयन भी होगा। सीएम के कामकाज की लाइन और लेंथ को दुरुस्त करने में मदद करेंगे, उनके सबसे विश्वस्त और करीबी माने जाने वाले ओएसडी अरुण बिसेन।
दरअसल अरुण बिसेन आईआईएम रायपुर से पास आउट हो गए। उन्होंने आईआईएम से पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन वर्किंग एक्जीक्यूटिव की डिग्री हासिल की है। आईआईएम के छठवें दीक्षांत समारोह में उन्हें ये डिग्री मिली।
अरुण बिसेन ने साल 2015 में इस कोर्स के लिए आईआईएम रायपुर में दाखिला लिया था।
इस एक्जीक्यूटिव कोर्स के लिए हर शनिवार और रविवार को स्पेशल क्लास लगाई जाती है, जहाँ आईआईएम अहमदाबाद, आईआईएम कानपुर जैसे विश्व प्रसिद्ध संस्थानों से आये विशेषज्ञ भी क्लास लेते हैं। अरुण बिसेन ने इस कोर्स के दौरान फाइनेंस और ऑपरेशन के क्षेत्र में स्पेशलाइजेशन किया। उनका कहना है कि इससे सीएम सचिवालय के कामकाज को पहले से ज्यादा बेहतर ढंग से क्रियान्वित करने में मदद मिलेगी।
अरुण बिसेन ने ये कोर्स उस वक़्त कंप्लीट किया है, जब मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह लोक सुराज अभियान पर चल रहे हैं। अगले साल प्रदेश में चुनाव भी है, लिहाजा डॉ रमन सिंह का हर एक्शन चुनावी नजरिये से देखा जा रहा है। ऐसे में अरुण बिसेन की 18 महीनों की इस कवायद की झलकियां उनके कामकाज में जरूर देखने को मिलेगी।
बिसेन ने अपनी काबिलियत के बूते मुख्यमंत्री के खास सिपहसलारों में जगह बनाई है। अरुण बिसेन मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के बेहद करीबी और विश्वस्त अधिकारी माने जाते हैं। अरुण बिसेन इंजीनियरिंग ग्रेजुएट हैं।
आईआईएम के दीक्षांत समारोह में छात्रों को डिग्री देते वक्त सीएम का चेहरा खिला भी नजर आया। सीएम ने अपने भाषण के जिक्र करते हुए कहा कि ये पल उनके लिए दोगुनी खुशी देने वाला है कि जिन छात्रों को वो डिग्री बांटने आये हैं, उनमें उनके सचिवालय के अधिकारी अरुण बिसेन भी शामिल हैं।