रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद डॉ. रमन सिंह के साथ उनके मंत्रिमंडल ने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया था. राज्यपाल आनंदीबेन ने डॉ. रमन सिंह का इस्तीफा स्वीकार करते हुए नए मुख्यमंत्री के पदभार ग्रहण करने तक कार्यभार संभाले रहने कहा है.
इधर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सरकार बनाने के लिए अपनी कवायद शुरू कर दी है. इस संबंध में बुधवार को कांग्रेस के सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों की बैठक रायपुर में आयोजित की गई है, जिसमें चर्चा के बाद लिए गए निर्णय से प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया के माध्यम से हाईकमान को अवगत कराया जाएगा.