रायपुर- छत्तीसगढ़ में बतौर मुख्यमंत्री पांच हजार दिन पूरा कर चुके डाॅ.रमन सिंह ने कहा है कि जब केरल में एक ही राजनीतिक दल की तीस साल तक सरकार चल सकती है, पं. बंगाल में कम्युनिस्ट पार्टी की चालीस साल तक सरकार चल सकती हैं, तो फिर क्यों नहीं छत्तीसगढ़ में बीजेपी चालीस तक सरकार में नहीं रह सकती है ? मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अब हम चालीस साल से पहले हिसाब-किताब पूरा होने नहीं देंगे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा इसकी चिंता छोड़ दीजिए. कमल खिलेगा, बीजेपी की सरकार बनेगी, बस इतना ही सोचना है. यही कार्यकर्ताओं का जुनून हैं. कार्यकर्ता जब पूरे समर्पण भाव से काम करता हैं, तो फिर कोई भी राजनीतिक दल हो, उसे आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता.
मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह आज शाम गुढ़ियारी इलाके के भारत माता चौक पर भारत माता की आरती और मूर्ति अनावरण समारोह में शामिल हुए. उन्होंने भारत माता की आरती भी की. कार्यक्रम के दौरान अपने भाषण में डाॅ.रमन सिंह ने कहा कि पहले हम चुनाव लड़ते थे, तब दिल्ली में कांग्रेस की सरकार थी, लेकिन अब जब चौथी बार हम चुनाव लड़ेंगे तो दिल्ली में मोदी की सरकार है. अब एक और एक, दो नहीं होंगे, बल्कि एक और एक ग्यारह होंगे.
पांच हजार दिन पूरे होने पर डाॅ.रमन सिंह ने कहा कि सफलतापूर्वक ये वक्त इसलिए गुजर पाया क्योंकि बीजेपी के सारे अनुषांगिक संगठनों की ताकत मेरे साथ थी. मेरे पीछे बीजेपी संगठन, मोर्चा-प्रकोष्ठों की ताकत थी. लाखों कार्यकर्ताओं का साथ था. पांच हजार दिन पूरे हुए है, तो सिर्फ डॉ. रमन को क्रेडिट ना दे छत्तीसगढ़ के लाखों कार्यकर्ता को क्रेडिट दें. उन्होंने कहा कि मुझे दिए गए एक-एक फूल एक-एक पंखुड़ी को मैं हजारों-लाखों कार्यकर्ताओं को समर्पित करता हूं. ऐसे कार्यकर्ताओं को जिनको कोई पद नहीं चाहिए. उन्हीं कार्यकर्ताओं की वजह से बीजेपी का वजूद कायम हुआ है.
विधानसभा का नक्शा बदल गया- रमन
राजधानी रायपुर के सर्वाधिक पिछड़े इलाके के तौर पर कभी पहचाने जाने वाले इलाके में आज जब कार्यक्रम में डाॅ.रमन सिंह शामिल हुए, तो उन्होंने कहा कि किसी विधानसभा का नक्शा बदल सकता है, सड़कें-नालियां भी बन सकती हैं, लेकिन इस हद तक बदलाव हो सकता हैं, इसकी कल्पना नहीं की जा सकती. यहां के विधायक राजेश मूणत ने गुढ़ियारी को खूब संजाया- संवारा है. उन्होने इलाके के लोगों से कहा कि आप सब सौभाग्यशाली हैं कि मूणत जैसा विधायक मिला. डाॅ.रमन सिंह ने कहा कि किसी भी राज्य में सड़कें हाथ की रेखाओं की तरह होती है. जैसे-तैसे सड़कें बढ़ती हैं, विकास की तरक्की बढ़ती है. छत्तीसगढ़ में बलरामपुर से सुकमा तक चमचमाती हुई सड़क बन रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि 2003 में जब सरकार बनी छत्तीसगढ़ का बजट 6-7 हजार करोड़ रूपए होता था. यदि 2003 के रफ्तार से ही प्रदेश में विकास हुआ होता, तो 50 साल और लग जाते. आज कोई सालों बाद छत्तीसगढ़ लौटकर आता है, तो एयरपोर्ट पर कहता हैं कि मैं गलती से कहीं और लैंड तो नहीं हो गया. मैं किसी गलत एयरपोर्ट पर तो नहीं उतर गया.
मोदी के नेतृत्व को दुनिया ने माना
डाॅ.रमन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को आज देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया मानती है. नरेंद्र मोदी दुनिया में भारत का नाम रोशन कर रहे हैं. बीजेपी का सौभाग्य है कि अमित शाह जैसे राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, जिनके कुशल नेतृत्व में बीजेपी का झंडा बुलंद हो रहा है. देश में आधे से ज्यादा राज्यों में बीजेपी या समर्थन की सरकार बन गई है.
आऱती में शामिल हुए हजारों लोग
आजादी की वर्षगांठ के ठीक पहले हुई भारत माता की आऱती के कार्यक्रम में हजारों लोग उमड़ पड़े. हाथों में आऱती की थाली लिए हर उम्र के लोगों ने उत्साह के साथ आऱती में हिस्सा लिया.