रायपुर- झारखंड चुनावी नतीजों को लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डाक्टर रमन सिंह ने कहा कि हार के पीछे की बड़ी वजह एंटी इनकंबेसी नजर आती है. उन्होंने यह भी कहा कि स्पष्ट बहुमत के लिए सहयोगी दलों के साथ जो समझौते होने चाहिए थे, वह नहीं हो सके. रमन सिंह ने कहा कि बीजेपी ने चुनाव में अच्छा परफार्म किया, लेकिन सरकार नहीं बना पाई. बीजेपी झारखंड में बड़ी पार्टी बनकर आई है.

सरयू राय जैसे कद्दावर नेताओं के पार्टी छोड़ निर्दलीय चुनाव लड़े जाने का जिक्र करते हुए डाक्टर रमन सिंह ने कहा कि इससे पार्टी को नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि हम जीत के नजदीक पहुंचकर थोड़ा पीछे रह गए. सहयोगी दलों के साथ एक-दो समझौतों पर क्रियान्वयन नहीं हो पाया.

झारखंड चुनाव में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार नीतिगत फैसलों के असर को लेकर हो रही चर्चाओं पर रमन ने टिप्पणी करते हुए कहा कि कांग्रेस कोई बड़े दल के रूप में नहीं बल्कि एक सहयोगी दल के रूप में चुनावी मैदान में थी. वहां किसी भी दल की अपने बलबूते पर सरकार नहीं बन रही है. सहारे की सरकार है.