रायपुर. मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने लोक सुराज के समापन पर कहा कि 2018 का चुनाव फाइनल परीक्षा है. उन्होंने कहा कि मैंने 2003, 2008 और 2013 में परीक्षा पास की है. सीएम ने कहा कि 49 में सेकंड क्लास होता है. 65 में फर्स्ट क्लास होता है. कोशिश फर्स्ट क्लास आने की होगी. अब तक तीन बार पास किया है. ज़ाहिर है प्रतिशत से उनका आशय सीटों की संख्या से था. बीजेपी ने इस चुनाव में 65 से ज़्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है जिसे मिशन 65 का नाम दिया गया है.

लोक सुराज अभियान के दौरान की गई राजनीतिक टिप्पणियों पर जवाब देते हुए मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने कहा कि लोकसुराज अभियान किसी राजनीतिक दल का विषय नहीं है. छत्तीसगढ़ की जनता का अभियान था. कई जगहों पर खुद कांग्रेस के नेता सुराज अभियान में शामिल हुए हैं. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया के मंच साझा नहीं करने की नसीहत को लेकर रमन ने कहा कि मंच साझा नहीं करने का मतलब खुद को विकास से अलग करने जैसा है.

डाॅ. रमन सिंह ने कहा कि सुराज आने का ये मतलब नहीं है कि राम राज्य आ जाए. जैसे जैसे डेवलपमेंट होता जाएगा वैसे वैसे उत्सुकता बढ़ेगी. डिमांड आएगी. यह सकारात्मक संकेत है.

एंटी इनकंबेंसी के मसले पर सीएम ने कहा कि ये फेसबुक और ट्विटर पर दिख रहा है. उन्होंने कांग्रेस की ओर इशारा करते हुए कहा कि ये उस दुनिया मे जी रहे हैं जहां मीडिया में प्रेस कॉन्फ्रेंस होती है. मैं चाहता हूं यही चलता रहे और हम काम करते रहे. ट्विटर और फेसबुक से राजनीति नहीं चलती. रमन सिंह ने कहा कि जब आचार संहिता घोषित होगी तब तक कि हमने योजना बना रखी है.

गर्मी के मौसम को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के कई क्षेत्रों में जलसंकट की स्थिति है. गर्मी के दिनों में सकंट गहरा सकता है. हमने वक़्त रहते पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं.