रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रशासन ठेके पर चल रही है. प्रशासनिक व्यवस्था का भी सरकार ने संविदाकरण कर दिया है. प्रदेश में समझ में नहीं आता कि आखिर प्रशासन को मुख्य सचिव चला रहे हैं या ठेके पर रखे गए अफसर. ये कहना है प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल का है. पीसीसी अध्यक्ष ने गुड गवर्नेंस के नाम पर निजी क्षेत्र के 42 लोगों का चयन प्रशासन चलाने के लिए रखने पर कड़ी आपत्ति जाहिर की है.
भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि सरकार अभी तक शिक्षा, स्वास्थ्य और छोटे कर्मचारियों पर में जमकर आउटसोर्सिंग कर रही थी. अब आईएएस के समकक्ष निजी क्षेत्रों के लोगों को जिले के काम-काज की निगरानी के लिए रख रही है. भूपेश बघेल ने कहा कि सरकार की यह चुनावी साजिश है. दरअसल सरकार आईएएस अधिकारियों का अपमान कर चुनाव जीतने के लिए प्रशासन के भीतर अपने चेहतों लोगों की भर्ती कर रही है.